सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   ISKCON's U-turn on the matter of separating Chinmay Das, said - we have not separated him from ourselves

Bangladesh: चिन्मय दास को अलग करने की बात पर इस्कॉन का यू-टर्न, कहा- हमने उनको खुद से दूर नहीं किया, न करेंगे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: बशु जैन Updated Fri, 29 Nov 2024 12:37 PM IST
सार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर कार्रवाई की गई थी। उनको देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। इसके खिलाफ हिंदू समुदाय के लोग ढाका की सड़कों पर उतर पड़े थे और जाम लगा दिया था। 

विज्ञापन
ISKCON's U-turn on the matter of separating Chinmay Das, said - we have not separated him from ourselves
चिन्मय कृष्ण दास - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए चिन्मय कृष्ण दास के मामले में इस्कॉन ने यू-टर्न लिया है। इस्कॉन ने चिन्मय कृष्ण दास को संगठन से दूर करने की बात को नकारा है। इस्कॉन ने कहा कि वह चिन्मय कृष्ण दास के अधिकारों का समर्थन करने के लिए खड़ा है। हमने न तो चिन्मय कृष्ण दास को खुद से दूर किया और न ही करेंगे। इस्कॉन बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा था कि चिन्मय कृष्ण दास को सितंबर में अनुशासनहीनता के कारण संगठन से बाहर किया जा चुका है। इस्कॉन का उनके कार्यों से कोई संबंध नहीं है। 
Trending Videos

 

एक्स पर पोस्ट में इस्कॉन की ओर से कहा गया कि इस्कॉन ने हिंदुओं और उनके मंदिरों की रक्षा लिए शांतिपूर्वक आह्वान करने वाले चिन्मय कृष्ण दास के अधिकारों और स्वतंत्रता का समर्थन करने से खुद को दूर नहीं किया है और न ही करेगा। हम अन्य सभी सनातनी संगठनों, हिंदुओं की सुरक्षा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ शांतिपूर्ण माहौल को स्थापित करने का समर्थन करते हैं। हमने सभी प्रेस वक्तव्य और साक्षात्कारों में वही कहा है जो हमने पहले कहा था कि चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में इस्कॉन के आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं हैं।  वहीं इस्कॉन इंक ने एक पोस्ट में लिखा कि इस्कॉन इंक चिन्मय कृष्ण के साथ है। हम भगवान कृष्ण से सभी भक्तों की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर कार्रवाई की गई थी। उनको देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। इसके खिलाफ हिंदू समुदाय के लोग ढाका की सड़कों पर उतर पड़े थे और जाम लगा दिया था। भारत ने की इसकी निंदा की थी। 

बांग्लादेश इस्कॉन प्रमुख ने झूठा प्रचार बंद करने के लिए कहा था
इस्कॉन बांग्लादेश के प्रमुख चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने गुरुवार को कहा था कि इस्कॉन को बदनाम करने के लिए झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं। हमारा मिशन मानवता की सेवा करना और सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को बचाना है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार और समाज से आग्रह किया कि वे कट्टरपंथियों के एजेंडे को समझें और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं।

संबंधित वीडियो


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed