सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel angry over delay in release of hostages by Hamas, accuses it of ceasefire violation World News In Hindi

Ceasefire: हमास द्वारा बंधकों की रिहाई में देरी पर इस्राइल की नाराजगी, लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 11 Feb 2025 12:38 AM IST
सार

इस्राइल-हमास के बीच जारी युद्ध विराम समझौते में बंधकों की रिहाई को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। जहां हमास द्वारा तय समय पर बंधकों की रिहाई नहीं करने पर इस्राइल ने नाराजगी जताई है। साथ ही इसे युद्धविराम योजना का उल्लंघन भी बताया है।

विज्ञापन
Israel angry over delay in release of hostages by Hamas, accuses it of ceasefire violation World News In Hindi
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और एयर स्ट्राइक की तस्वीर (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और हमास के बीच अभी युद्ध विराम समझौता चल रहा है। इसी बीच हमास द्वारा बंधकों की रिहाई में देरी पर इस्राइली की नाराजगी सामने आई है। इसके लिए सोमवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की योजना पर विचार किया। 
Trending Videos


बता दें कि हमास द्वारा बंधकों की रिहाई शनिवार को होने की बात तय किया गया था, जिसके बाद हमास ने घोषणा किया कि वो बंधकों की अगली रिहाई में देरी करेगा। हालांकि मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस्राइल के अधिकारी ने बताया कि आंतरिक विचार-विमर्श पर चर्चा करने के लिए पीएम नेतन्याहू ने अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल की निर्धारित बैठक को भी दिन के बाद मंगलवार सुबह के लिए आगे बढ़ा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस्राइली रक्षा मंत्री कैट्ज का आरोप
हमास के द्वारा बंधकों की अगली रिहाई में देरी पर इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमास की यह योजना युद्धविराम समझौते का पूर्ण उल्लंघन है। साथ ही उन्होंने इसके लिए इस्राइली सेना को उच्चतम स्तर की सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा बंधकों के लिए नेतन्याहू के समन्वयक ने बताया कि सभी बंधक परिवारों को स्थिति की जानकारी दे दी गई है। 

हमास ने भी लगाया था आरोप
इससे पहले हमास ने भी इस्राइल पर युद्ध विराम समझौता का उल्लघंन करने का आरोप लगाया था। जहां हमास की सैन्य शाखा अल कस्साम बिग्रेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने इस्राइल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब शनिवार की रिहाई में देरी होगी। गाजा में हो रहे इस्राइल हमास संघर्ष को लेकर 19 जनवरी को दोनों के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ है। इसके तहत इस्राइल दो हजार फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा तो हमास बंधकों को मुक्त करेगा। 

ट्रंप के बयान को हमास ने बताया बेतुका
साथ ही हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप की गाजा पर अमेरिकी स्वामित्व के बारे में हालिया टिप्पणी को बेतुका बताया। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इज़्ज़त अल-रिश्क ने कहा कि यह टिप्पणी फलस्तीन और क्षेत्र के बारे में गहरी अज्ञानता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप का फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति दृष्टिकोण असफल होगा।

बता दें कि सोमवार को ट्रंप ने कहा कि गाजा में फलस्तीनियों को युद्धग्रस्त क्षेत्र पर अमेरिकी स्वामित्व के तहत वापस लौटने का अधिकार नहीं होगा। यह बयान उनके प्रशासन के अन्य अधिकारियों के विपरीत था, जिन्होंने यह तर्क दिया था कि ट्रंप केवल अपनी आबादी के अस्थायी पुनर्वास की बात कर रहे थे।

एक नजर युद्ध विराम समझौता पर
गौरतलब है कि 15 महीने तक चले इस्राइल-हमास युद्ध के बाद युद्ध विराम समझौता लागू हुआ। ये काम मिस्र, अमेरिका, कतर जैसे देशों के लगातार प्रयास के बाद संभव हो पाया। गाजा में हो रहे इस्राइल हमास संघर्ष को लेकर 19 जनवरी को दोनों के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ है।

इसके तहत इस्राइल दो हजार फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा तो हमास बंधकों को मुक्त करेगा। समझौते के  पहले चरण में अब तक दोनों पक्ष पांच बार अदला-बदली कर चुके हैं। हमास ने 21 बंधकों को रिहा किया है तो वहीं इस्राइल ने 730 फलस्तीनी कैदी छोड़े हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed