सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   israel fear of violation of 1974 Disengagement Agreement with Syria after rebels taking over Damascus

Israel: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 08 Dec 2024 08:10 AM IST
सार

सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में इस्राइली विदेश मंत्री ने लिखा कि 'पिछले 24 घंटे में सशस्त्र बलों ने इस्राइल के साथ लगती सीमा के बफल जोन में प्रवेश कर लिया है। क्षेत्र में मौजूद संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक बलों पर हमले किए जा रहे हैं।'

विज्ञापन
israel fear of violation of 1974 Disengagement Agreement with Syria after rebels taking over Damascus
सीरिया में गृह युद्ध के हालात - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया में विद्रोहियों के लगातार मजबूत होने और बशर अल असद सरकार के कमजोर पड़ने के बाद इस्राइल को एक और युद्ध का मोर्चा खुलने का डर सता रहा है। दरअसल सशस्त्र बलों ने गोलन हाइट्स इलाके में बफर जोन में प्रवेश कर लिया है और उनके द्वारा संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक बलों पर हमले किए जा रहे हैं। इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस्राइल-सीरिया पर बढ़ रहे तनाव पर चिंता जाहिर की। इस्राइल को गोलन हाइट्स इलाके में मौजूद अपने लोगों की सुरक्षा के लिए चिंता हो रही है। 
Trending Videos


इस्राइली विदेश मंत्री ने हालात पर जताई चिंता
सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में इस्राइली विदेश मंत्री ने लिखा कि 'पिछले 24 घंटे में सशस्त्र बलों ने इस्राइल के साथ लगती सीमा के बफल जोन में प्रवेश कर लिया है। क्षेत्र में मौजूद संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक बलों पर हमले किए जा रहे हैं। इस्राइल और सीरिया के बीच साल 1974 में हुए विघटन समझौते के उल्लंघन को लेकर इस्राइल चिंतित है, इससे गोलान हाइट्स इलाके में रहने वाले इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस्राइल सीरिया के आंतरिक संघर्ष में हस्तक्षेप नहीं करेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन


सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा
सीरिया के विद्रोही समूह के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हसन अब्दुल गनी ने रविवार को कहा कि सीरिया के चार शहरों दारारा, कुनेत्रा, सुवेदा और होम्स पर उनका कब्जा हो गया है और अब उनका ध्यान राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने पर है। वहीं विद्रोहियों का दबदबा मजबूत होने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद के परिवार के सीरिया छोड़कर रूस जाने की चर्चा है। इस्राइली सेना ने चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट-जनरल हर्जी हलेवी ने शनिवार रात को कहा कि इस्राइल रक्षा बल (IDF) किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। फिलहाल हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस्राइल का सीरिया के गृहयुद्ध में हस्तक्षेप का कोई इरादा नहीं है। 



एक दिन पहले, सेना ने पुष्टि की कि इस्राइली सेना गोलान हाइट्स में विद्रोहियों के हमले को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों की मदद कर रही है। संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (UNDOF) एक शांति मिशन है जिसका काम 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद इस्राइल और सीरिया के बीच युद्ध विराम को बनाए रखना है। इसमें 13 देशों के 1,200 पर्यवेक्षक भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed