{"_id":"6163847f8ebc3e298f4b7325","slug":"israel-fires-missile-at-the-damascus-airport-in-syria-kills-two-foreign-fighters-and-6-soldiers-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"हमला : इस्राइल ने सीरिया पर दागी मिसाइलें, मार गिराए दो विदेशी लड़ाके, छह सैनिक घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
हमला : इस्राइल ने सीरिया पर दागी मिसाइलें, मार गिराए दो विदेशी लड़ाके, छह सैनिक घायल
एजेंसी, दमिश्क
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 11 Oct 2021 05:55 AM IST
सार
सीरिया की सरकारी मीडिया सना के मुताबिक, हमला शुक्रवार रात 9 बजे हुआ। इस्राइल की ओर से टी-4 सैन्य एयरबेस पर मिसाइल दागी गईं। इसमें 6 सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया इस्राइल ने एक ड्रोन डिपो को निशाना बनाया था। हालांकि मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
विज्ञापन
Israel-Syria
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल ने एक बार फिर सीरिया पर हवाई हमला किया है। इसमें 2 विदेशी लड़ाके मारे गए हैं। हमले में 6 सीरियाई सैनिकों के घायल होने की भी खबर है। ब्रिटेन के वार मॉनिटर के मुताबिक, इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर मिसाइल दागी। हालांकि मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
Trending Videos
सीरिया की सरकारी मीडिया सना के मुताबिक, हमला शुक्रवार रात 9 बजे हुआ। इस्राइल की ओर से टी-4 सैन्य एयरबेस पर मिसाइल दागी गईं। इसमें 6 सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया इस्राइल ने एक ड्रोन डिपो को निशाना बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस्राइल के निशाने पर ईरान से जुड़े सैन्य ठिकाने
इजराइल के रक्षा अधिकारी ने हमले की बात मानी है। साथ ही, कहा, हम विदेशी रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते। इस्राइल ने सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों बार कार्रवाई की है, लेकिन कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया है। इस्राइल को अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का डर बना रहा है और इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला करता रहता है।
लेबनान का आतंकी संगठन है हिजबुल्ला
हिजबुल्ला लेबनान के शिया मुसलमानों का आतंकवादी संगठन और राजनीतिक पार्टी भी है। यह संगठन ईरान के शिया मुसलमानों के सिद्धांतों पर चलता है। 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने लेबनान में घुसे इस्राइली लोगों को मारने के लिए हिजबुल्ला की स्थापना की थी। हिजबुल्ला ईरान और सीरिया से राजनीतिक, सैद्धांतिक और सैन्य समर्थन हासिल करता रहा है। इजराइल इसीलिए ईरान के इस संगठन से नफरत करता है।