सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli cabinet approves plan to double settlements in 'occupied' Golan Heights world news

Israel: इस्राइली कैबिनेट का बड़ा फैसला, कब्जे वाले गोलान हाइट्स में आबादी दोगुना करने की योजना को दी मंजूरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 16 Dec 2024 04:11 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि सरकार ने क्षेत्र के जनसांख्यिकीय विकास को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, छात्र गांव की स्थापना और नए निवासियों को समायोजित करने की व्यवस्था की जाएगी।

विज्ञापन
Israeli cabinet approves plan to double settlements in 'occupied' Golan Heights world news
इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बढ़ते जंग की स्थिति के बीच इस्राइली कैबिनेट का बड़ा फैसला सामने आया है। जहां रविवार को कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य गोलान हाइट्स में बसने वालों की आबादी को दोगुना करना है। वर्तमान में गोलान हाइट्स के इस्राइल-नियंत्रित हिस्से में करीब 50,000 लोग रहते हैं, जिनमें यहूदी और ड्रूज़ समुदाय के लोग शामिल हैं।
Trending Videos


क्या है इस योजना का लक्ष्य?
वहीं इस मामले में टाइम्स ऑफ इस्राइल की माने तो नेतन्याहू के इस नई योजना में 40 मिलियन इस्राइल न्यू शेकेल (लगभग 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का खर्चा आएगा। बात अगर इस योजना के लक्ष्य की करें तो इसका इसका लक्ष्य इस क्षेत्र में इस्राइली आबादी को दोगुना करना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम के कार्यालय ने दी जानकारी
योजना को मंजूरी को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि सरकार ने क्षेत्र के जनसांख्यिकीय विकास को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, छात्र गांव की स्थापना और नए निवासियों को समायोजित करने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इस मामले में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गोलान को मजबूत करना इस्राइल को मजबूत करना है और यह खासकर इस समय महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम इसे बनाए रखेंगे, इसे विकसित करेंगे और इसमें बसेंगे। 

बता दें कि इस्राइल ने 1967 में सीरिया से गोलान हाइट्स पर कब्जा किया था और 1981 में इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। हालांकि, दुनिया के अधिकांश देशों ने इस क्षेत्र पर इस्राइल के कब्जे को मान्यता नहीं दी है, लेकिन अमेरिका ने 2019 में इसे मान्यता प्रदान की।

सीरिया में हमले और बढ़ती स्थिति
हाल ही में, सीरिया में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने 8 दिसंबर को बशर अल-असद के शासन को चुनौती दी। इसके बाद इस्राइल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए और गोलान हाइट्स के पास स्थित सैन्य ठिकानों पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। इस्राइल हवाई हमलों ने सीरिया की सैन्य क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचाया है। 

सीरिया को अब और संघर्ष नहीं चाहिए- अहमद अल-शरा
वहीं मामले में सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्राइल के सैन्य अभियानों की आलोचना की और कहा कि सीरिया को अब और संघर्ष नहीं चाहिए। उन्होंने कहा सीरिया अब युद्ध-थका हुआ है और हमें राज्य-निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि ऐसे विवादों में उलझने से जो और विनाश का कारण बन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed