सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli drone strikes kill 6 Syrian soldiers in Damascus suburb, reports say- News In Hindi

Israel-Syria Conflict: सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस्राइली ड्रोन से भीषण हमला; छह सीरियाई सैनिकों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दमिश्क Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 27 Aug 2025 04:42 PM IST
सार

Israel-Syria Conflict: इस्राइल की तरफ से सीरिया की राजधानी में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए गए हैं। ड्रोन से किए गए किस्वाह क्षेत्र और कुनैतरा में किए गए हैं, जिसमें छह सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। 

विज्ञापन
Israeli drone strikes kill 6 Syrian soldiers in Damascus suburb, reports say- News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाके में इस्राइली ड्रोन हमलों में छह सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी सीरिया की सरकारी मीडिया और एक युद्ध निगरानी संगठन ने दी। सरकारी टीवी चैनल के अनुसार, मंगलवार को दमिश्क के दक्षिणी उपनगर किस्वाह में यह हमला हुआ। यहां हुए हमले में छह सैनिकों की जान गई। वहींं इस हमले पर इस्राइली सेना ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Denmark: डेनमार्क ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब, गोपनीय तरीके से दखलंदाजी की रिपोर्ट के बाद उठाया कदम
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले हमलों का सिलसिला
दिसंबर 2024 में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से गिरने के बाद से इस्राइल सीरिया के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों हवाई और ड्रोन हमले कर चुका है। इन हमलों में सीरियाई सेना की कई संपत्तियां और ठिकाने तबाह हो चुके हैं।

इस्राइल के निशाने पर अहम इलाका
ब्रिटेन में स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि मंगलवार को हुआ हमला दमिश्क और दक्षिणी प्रांत स्वेदा को जोड़ने वाले इलाके पर हुआ। यही स्वेदा पिछले महीने भीषण झड़पों का गवाह बना था, जहां सरकारी समर्थक बंदूकधारियों और द्रूज अल्पसंख्यक लड़ाकों के बीच संघर्ष हुआ था। इस्राइल ने उस संघर्ष में द्रूज लड़ाकों का समर्थन किया था। द्रूज समुदाय इस्राइल में भी बड़ी संख्या में रहता है और देश की सेना में सक्रिय रूप से शामिल होता है।

यह भी पढ़ें - Australia: मेलबर्न में युवक ने यहूदियों के उपासनागृह में लगाई आग, पुलिस ने हिरासत में लिया

हमले पर सीरिया की प्रतिक्रिया
सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि इलाके में कई ड्रोन हमले किए गए। एक हमला तो तब हुआ जब बचावकर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुके थे। कुल छह सैनिक मारे गए और कम से कम तीन लोग घायल हुए। इसके अलावा मंगलवार को ही इस्राइली ड्रोन ने दक्षिणी शहर कुनैतरा के पास भी हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कुनैतरा वाले हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय का कहना है कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और पूरे क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए खतरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed