सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli PM Netanyahu- I would like to update you on what we did in Syria, and what we will do in Syria

Netanyahu On Syria: इस्राइली पीएम नेतन्याहू का बड़ा बयान, 'सीरिया में हमने कार्रवाई की और आगे भी करेंगे'

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 17 Jul 2025 09:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Netanyahu On Syria: इस्राइली पीएम प्रधानमंत्री नेतन्याहू का यह बयान साफ संकेत देता है कि इस्राइल अब केवल अपनी सीमाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्षेत्रीय घटनाओं में भी हस्तक्षेप करेगा- खासकर तब, जब वहां के अल्पसंख्यकों, जैसे कि द्रुज समुदाय, पर खतरा मंडरा रहा हो।

Israeli PM Netanyahu- I would like to update you on what we did in Syria, and what we will do in Syria
बेंजमिन नेतन्याहू, इस्राइली पीएम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए बताया कि इस्राइली सेना ने सीरिया में बड़ी सैन्य कार्रवाई की है और यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने दो कारणों से उठाया। पहला- दमिश्क (सीरिया की राजधानी) के दक्षिणी इलाके को सैन्य मुक्त बनाए रखना, जो कि गोलन हाइट्स से लेकर द्रुज पहाड़ियों तक फैला हुआ है। दूसरा- सीरिया में बसे द्रुज समुदाय की रक्षा करना, जिन्हें वे हमारे भाइयों के भाई कहते हैं।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - कौन हैं द्रुज?: जिन्हें बचाने के लिए सीरिया पर बम बरसा रहा इस्राइल, जानें उनका इतिहास और यहूदी देश से रिश्ता
विज्ञापन
विज्ञापन


'सीरियाई सेना ने शांति का उल्लंघन किया'
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि सीरियाई सरकार ने इन दोनों शर्तों का उल्लंघन किया। उन्होंने दावा किया कि दमिश्क से दक्षिण की ओर सेना भेजी गई, जहां जाने की इजाजत नहीं थी। वहां द्रुज समुदाय पर हमला किया गया और नरसंहार शुरू हुआ। नेतन्याहू के मुताबिक, 'हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते थे। इसलिए मैंने इस्राइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) को जोरदार कार्रवाई के आदेश दिए।'

हवाई हमले और दमिश्क में रक्षा मंत्रालय पर हमला
इस्राइल की वायुसेना ने द्रुज समुदाय पर हमला करने वाले समूहों और टैंकों को निशाना बनाया। साथ ही दमिश्क स्थित सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया गया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद सीरियाई सेना को पीछे हटना पड़ा और अंततः एक सीजफायर (युद्धविराम) लागू हुआ। नेतन्याहू ने जोर देकर कहा, 'यह शांति अपीलों से नहीं, ताकत के जरिए हासिल हुई है। हम सात मोर्चों पर ताकत के बल पर सुरक्षा और शांति बनाए रखेंगे।'

'द्रुजों को नुकसान नहीं होने देंगे'
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा कि अब भविष्य में भी सीरिया की कोई भी सैन्य ताकत दमिश्क के दक्षिण की ओर नहीं जा सकेगी और जेबेल द्रुज क्षेत्र में रहने वाले द्रुज समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - Gaza Attack: गाजा की एकमात्र कौथोलिक चर्च पर एयरस्ट्राइक, पादरी भी हुए घायल; इस्राइल का हाथ होने की आशंका

'शेख का संदेश मेरे दिल को छू गया'
नेतन्याहू ने बताया कि इस्राइल में द्रुज समुदाय के प्रमुख नेता शेख मवाफक तारीफ ने उनसे संपर्क कर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, 'जब होलोकॉस्ट के दौरान यहूदियों का नरसंहार हुआ, तब उन्होंने दुनिया से मदद मांगी लेकिन कोई नहीं आया। आज हम द्रुज समुदाय पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए इस्राइल से मदद मांग रहे हैं।' नेतन्याहू ने कहा, 'उन्होंने सही कहा। हमने कार्रवाई की, और जरूरत पड़ी तो दोबारा करेंगे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed