{"_id":"6960bbb912c6096d9f0368f0","slug":"israeli-strikes-kill-at-least-13-across-gaza-next-week-trump-is-expected-to-announce-peace-board-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: गाजा में इस्राइली हमलों में 13 की मौत, अगले हफ्ते शांति बोर्ड की घोषणा कर सकते हैं ट्रंप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: गाजा में इस्राइली हमलों में 13 की मौत, अगले हफ्ते शांति बोर्ड की घोषणा कर सकते हैं ट्रंप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डेर अल-बलाह
Published by: लव गौर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नाजुक संघर्ष विराम की देखरेख के लिए शांति बोर्ड की घोषणा करने की उम्मीद थी।
गाजा में इस्राइली हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
गाजा में हमास और इस्राइल के बीच पहले दौर के शांति समझौते के बाद भी हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गाजा में इस्राइली हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि उत्तरी गाजा में और साथ ही गाजा शहर के पूर्व में हुए कई हमलों के बाद मृतकों में कम से कम एक बच्चा शामिल था।
बुनियादी ढांचे और लड़ाकों को बनाया निशाना
इस्राइली की सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने गाजा शहर क्षेत्र से लड़ाकों द्वारा दागे गए एक असफल हमले के जवाब में दक्षिणी और उत्तरी गाजा में हमास के बुनियादी ढांचे और लड़ाकों को निशाना बनाया। इन हमलों के बीच इस्राइल और हमास के बीच चरणबद्ध युद्धविराम अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है, क्योंकि गाजा में अंतिम बंधक के अवशेषों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
शांति बोर्ड के एलान के घोषणा की संभावना
वहीं अमेरिकी अधिकारी और एक अन्य अधिकारी ने औपचारिक घोषणा होने तक नाम न छापने की शर्त पर इस मुद्दे पर बात की। अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह ट्रंप की ओर से शांति बोर्ड की घोषणा किए जाने की संभावना है, जिसकी अध्यक्षता वे खुद करेंगे। उनके मुताबिक यह मध्य पूर्व शांति योजना की दिशा में उनका एक अहम कदम होगा। बता दें कि अक्तूबर में इस्राइल और हमास के बीच दो साल से ज्यादा समय से चल रहे संघर्ष के अंत में हुए युद्धविराम के बाद से यह प्रक्रिया धीमी गति से आगे बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: Greenland-US Tension: ‘पहले गोली चलाएंगे, बाद में सवाल’; हमले की आशंका के बीच ट्रंप को डेनमार्क ने दी चेतावनी
इस्राइल ने बल्गेरियाई राजनयिक को किया नामित
इससे पहले गुरुवार (09 जनवरी) को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि बल्गेरियाई राजनयिक निकोले म्लादेनोव को बोर्ड के लिए 'नामित' महानिदेशक बनाया जाएगा। बता दें कि म्लादेनोव बुल्गारिया के पूर्व रक्षा और विदेश मंत्री हैं, जिन्होंने 2015-2020 तक संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व शांति दूत के रूप में नियुक्त होने से पहले इराक में संयुक्त राष्ट्र के दूत के रूप में कार्य किया था। उस दौरान उनके इस्राइल के साथ अच्छे कामकाजी संबंध थे और उन्होंने इस्राइली और हमास के बीच तनाव को कम करने के लिए अक्सर काम किया है।
ये भी पढ़ें: Ukraine-Russia: यूक्रेन हमले में पहली बार ओरेशनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल; रूसी रक्षा मंत्रालय की पुष्टि
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के तहत शांति बोर्ड एक नई तकनीकी-नियंत्रित फलिस्तीनी सरकार, हमास के निरस्त्रीकरण, एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती, इस्राइली सैनिकों की अतिरिक्त वापसी और पुनर्निर्माण की निगरानी करेगा। हालांकि अमेरिका ने अब तक इनमें से किसी भी मोर्चे पर बहुत कम प्रगति की सूचना दी है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
बुनियादी ढांचे और लड़ाकों को बनाया निशाना
इस्राइली की सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने गाजा शहर क्षेत्र से लड़ाकों द्वारा दागे गए एक असफल हमले के जवाब में दक्षिणी और उत्तरी गाजा में हमास के बुनियादी ढांचे और लड़ाकों को निशाना बनाया। इन हमलों के बीच इस्राइल और हमास के बीच चरणबद्ध युद्धविराम अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है, क्योंकि गाजा में अंतिम बंधक के अवशेषों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शांति बोर्ड के एलान के घोषणा की संभावना
वहीं अमेरिकी अधिकारी और एक अन्य अधिकारी ने औपचारिक घोषणा होने तक नाम न छापने की शर्त पर इस मुद्दे पर बात की। अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह ट्रंप की ओर से शांति बोर्ड की घोषणा किए जाने की संभावना है, जिसकी अध्यक्षता वे खुद करेंगे। उनके मुताबिक यह मध्य पूर्व शांति योजना की दिशा में उनका एक अहम कदम होगा। बता दें कि अक्तूबर में इस्राइल और हमास के बीच दो साल से ज्यादा समय से चल रहे संघर्ष के अंत में हुए युद्धविराम के बाद से यह प्रक्रिया धीमी गति से आगे बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: Greenland-US Tension: ‘पहले गोली चलाएंगे, बाद में सवाल’; हमले की आशंका के बीच ट्रंप को डेनमार्क ने दी चेतावनी
इस्राइल ने बल्गेरियाई राजनयिक को किया नामित
इससे पहले गुरुवार (09 जनवरी) को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि बल्गेरियाई राजनयिक निकोले म्लादेनोव को बोर्ड के लिए 'नामित' महानिदेशक बनाया जाएगा। बता दें कि म्लादेनोव बुल्गारिया के पूर्व रक्षा और विदेश मंत्री हैं, जिन्होंने 2015-2020 तक संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व शांति दूत के रूप में नियुक्त होने से पहले इराक में संयुक्त राष्ट्र के दूत के रूप में कार्य किया था। उस दौरान उनके इस्राइल के साथ अच्छे कामकाजी संबंध थे और उन्होंने इस्राइली और हमास के बीच तनाव को कम करने के लिए अक्सर काम किया है।
ये भी पढ़ें: Ukraine-Russia: यूक्रेन हमले में पहली बार ओरेशनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल; रूसी रक्षा मंत्रालय की पुष्टि
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के तहत शांति बोर्ड एक नई तकनीकी-नियंत्रित फलिस्तीनी सरकार, हमास के निरस्त्रीकरण, एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती, इस्राइली सैनिकों की अतिरिक्त वापसी और पुनर्निर्माण की निगरानी करेगा। हालांकि अमेरिका ने अब तक इनमें से किसी भी मोर्चे पर बहुत कम प्रगति की सूचना दी है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन