सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ivana Trump the first wife of former US President Donald Trump has died in New York City

Ivana Trump Passes Away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में निधन

Ivana Trump Passes Away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में निधन Published by: देव कश्यप Updated Fri, 15 Jul 2022 02:33 AM IST
सार

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट किया, "मुझे उन सभी लोगों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है जो इवाना ट्रंप से प्यार करते थे, जिनमें से कई हैं, कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है।"

विज्ञापन
Ivana Trump the first wife of former US President Donald Trump has died in New York City
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

Trending Videos


पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट किया, "मुझे उन सभी लोगों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है जो इवाना ट्रंप से प्यार करते थे, जिनमें से कई हैं, कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है। वह एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया। इवाना ट्रंप के तीनों बच्चे, डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पर उन्हें गर्व था। हमें भी इवाना ट्रंप पर गर्व है। रेस्ट इन पीस, इवाना!"
विज्ञापन
विज्ञापन

 


1977 में ट्रंप से हुई थी शादी
पूर्व चेकोस्लोवाकिया में कम्युनिस्ट शासन में पले-बढ़े इवाना ट्रंप ने 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थीं। साल 1992 में दोनों का तलाक हो गया था। ट्रंप और इवाना की जोड़ी 1980 और 1990 के दशक में न्यूयॉर्क में चर्चित सार्वजनिक हस्ती थी, और उनका अलग होना गहन सार्वजनिक हित का विषय था। अलग होने के बाद इवाना ट्रंप सौंदर्य उत्पादों, कपड़ों और आभूषणों के पेशें से जुड़ गई थीं।


उन्होंने अपने 2017 के संस्मरण 'राइजिंग ट्रंप' में ट्रंप के तीन बच्चों की परवरिश का भी वर्णन किया था। इवाना ने उस समय लिखा था कि तलाक के बाद ट्रंप के साथ उनके रिश्ते में सुधाया आया है। उन्होंने कहा था कि वह सप्ताह में एक बार उनसे बात करती है।

ट्रंप परिवार ने एक बयान में इवाना की एक ताकतवार व्यापारी, एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक सुंदर और देखभाल करने वाली मां और दोस्त  के रूप में सराहना की। बयान में कहा गया, "इवाना ट्रंप एक उत्तरजीवी महिला थीं। उन्होंने साम्यवाद को छोड़कर अमेरिका को गले लगाया। उन्होंने अपने बच्चों को धैर्य और कठोरता, करुणा और दृढ़ संकल्प के बारे में सिखाया।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed