सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ivanka Trump fights back tears as she describes impact of father legal battles on family

US: पिता डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी लड़ाई पर आखिरकार इवांका ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए मां को किया याद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: काव्या मिश्रा Updated Thu, 04 Jul 2024 08:22 AM IST
सार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक सेक्स स्कैंडल से बचने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसों का भुगतान किया था। इसी मामले पर अब इवांका ने बात की।

विज्ञापन
Ivanka Trump fights back tears as she describes impact of father legal battles on family
इवांका ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ - फोटो : इंस्टाग्राम/इवांका
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डोनाल्ड ट्रंप को बीते महीनों हश मनी मामने में सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया। अब उनकी सजा पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं। इन सबके बीच लंबे समय से मौन रहीं इवांका ट्रंप ने आखिरकार अपने पिता की सजा के बारे में बात की। उन्होंने अपने पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए आई लव यू डैड यानी 'पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं' कहा। 

Trending Videos


मां को याद कर रोईं इवांका
लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट करते समय अपनी मां इवाना को ग्लैमरस बताते हुए इवांका रो गईं। ट्रंप की 42 वर्षीय बेटी ने अपने पिता की लंबी कानूनी परेशानियों के बारे में बात की और 2024 के राष्ट्रपति अभियान से हटने के लिए अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने स्थिति को दर्दनाक बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बहुत ही दर्द भरा अनुभव
जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता की कानूनी लड़ाई का उन पर क्या असर पड़ा, तो इवांका ने कहा, 'मानवीय तौर पर वो मेरे पिता हैं और मैं उनसे बहुत व्यार करती हूं। इसलिए यह अनुभव बहुत ही दर्द भरा था। हालांकि मेरी इच्छा है कि यह इस तरह से नहीं होना चाहिए।'

इसलिए छोड़ी राजनीति
इवांका एक समय व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। वह 2022 में ट्रंप के अभियान के साथ जुड़ी थीं। बाद में एलान किया की वह राजनीति में वापस जाने से पहले अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताना चाहेंगी। पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने एक मां के तौर पर यह फैसला लिया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि वह बच्चों को किसी भी कीमत पर इसके लिए तैयार नहीं कर सकतीं। उन्होंने राजनीति को कठिन काम बताया।



उन्होंने आगे बताया, 'राजनीति एक अंधकार भरा संसार है। वहां बहुत अंधेरा है, बहुत नकारात्मकता है और यह वास्तव में उस भावना के उलट है जो एक इंसान के तौर पर मुझे अच्छी लगती है। इस खतरनाक राजनीति की कीमत मैं अपने बच्चों को चुकाने नहीं देने के लिए तैयार नहीं हूं।'

बता दें, इवांका का पोडकास्ट ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में अदालत ने उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप की सजा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण अब सजा 18 सितंबर को सुनाई जाएगी। 

क्या है मामला?
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ इस हश मनी केस में 34 आपराधिक मामले चल रहे हैं। अब इस मामले में जूरी पर फैसला छोड़ दिया गया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक सेक्स स्कैंडल से बचने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसों का भुगतान किया था। डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे थे। उन्हें डर था कि अगर स्कैंडल सामने आ गया तो उनकी दावेदारी पर असर पड़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed