{"_id":"5ec8109590036b0f162ca230","slug":"ivanka-trump-praises-jyoti-kumari-who-travelled-from-gurugram-to-darbhanga-on-her-cycle-carrying-father","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचने वाली ज्योति की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचने वाली ज्योति की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 22 May 2020 11:19 PM IST
विज्ञापन
लॉकडाउन में साइकिल से दरभंगा पहुंचीं ज्योति
- फोटो : social media
विज्ञापन
कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच इस वक्त 15 साल की ज्योति कुमारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और हर तरफ उनकी मिसाल दी जा रही है। कई बड़ी हस्तियों द्वारा उनकी तारीफ होने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप भी उनकी मुरीद हो गई है और ट्वीट कर उनकी तारीफ की है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इवांका ने ट्वीट कर लिखा, '15 साल की ज्योति कुमारी, अपने घायल पिता को अपनी साइकिल के पीछे बैठाकर 7 दिनों में 1,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके अपने गांव ले गई। धीरज और प्रेम के इस खूबसूरत अहसास ने भारतीय लोगों और साइकिल फेडरेशन की कल्पना को दर्शाया है!
दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन के इस वक्त में देशभर में प्रवासी मजदूर अपने गांवों की तरफ लौटने को बेबस हैं, जैसे-तैसे हर कोई अपने गांव पहुंचना चाह रहा है। ऐसे में ज्योति ने भी एक ऐसा साहसी कदम उठाया जिसे देख-सुनकर हर कोई हतप्रभ है। ज्योति के पिता मोहन पासवान कुछ महीने पहले एक हादसे में जख्मी हो गए थे, इसलिए वो अपने दम पर घर पहुंचने में असमर्थ थे।
लॉकडाउन में पिता के फंसे होने से बेटी ज्योति परेशान हो गई और एक दिन खुद ही साइकिल उठाकर पिता को पीछे बिठाकर हजारों किलोमीटर के एक कठिन सफर पर निकल पड़ी। ज्योति ने बताया कि उसने पापा को साइकिल पर बिठाकर 10 मई को गुरुग्राम से चलना शुरू किया और 16 मई की शाम घर दरभंगा पहुंच गई। रास्ते में उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा, हालांकि कुछ लोगों ने उनकी मदद भी की।
ज्योति ने सात दिनों में ही पिता को साइकिल के पीछे बिठाकर 1200 किलोमीटर का रास्ता नाप दिया। पिता के लिए ज्योति के इस समर्पण और प्रेम ने सभी को अभिभूत किया और हर किसी ने उनकी अपने-अपने तरीके से तारीफ और हौसलाफजाई की।