सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ivanka Trump praises Jyoti kumari who travelled from gurugram to darbhanga on her cycle carrying father

बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचने वाली ज्योति की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Rajeev Rai Updated Fri, 22 May 2020 11:19 PM IST
विज्ञापन
Ivanka Trump praises Jyoti kumari who travelled from gurugram to darbhanga on her cycle carrying father
लॉकडाउन में साइकिल से दरभंगा पहुंचीं ज्योति - फोटो : social media
विज्ञापन

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच इस वक्त 15 साल की ज्योति कुमारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और हर तरफ उनकी मिसाल दी जा रही है। कई बड़ी हस्तियों द्वारा उनकी तारीफ होने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप भी उनकी मुरीद हो गई है और ट्वीट कर उनकी तारीफ की है।

Trending Videos



विज्ञापन
विज्ञापन



इवांका ने ट्वीट कर लिखा, '15 साल की ज्योति कुमारी, अपने घायल पिता को अपनी साइकिल के पीछे बैठाकर 7 दिनों में 1,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके अपने गांव ले गई। धीरज और प्रेम के इस खूबसूरत अहसास ने भारतीय लोगों और साइकिल फेडरेशन की कल्पना को दर्शाया है! 

दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन के इस वक्त में देशभर में प्रवासी मजदूर अपने गांवों की तरफ लौटने को बेबस हैं, जैसे-तैसे हर कोई अपने गांव पहुंचना चाह रहा है। ऐसे में ज्योति ने भी एक ऐसा साहसी कदम उठाया जिसे देख-सुनकर हर कोई हतप्रभ है। ज्योति के पिता मोहन पासवान कुछ महीने पहले एक हादसे में जख्मी हो गए थे, इसलिए वो अपने दम पर घर पहुंचने में असमर्थ थे। 

लॉकडाउन में पिता के फंसे होने से बेटी ज्योति परेशान हो गई और एक दिन खुद ही साइकिल उठाकर पिता को पीछे बिठाकर हजारों किलोमीटर के एक कठिन सफर पर निकल पड़ी। ज्योति ने बताया कि उसने पापा को साइकिल पर बिठाकर 10 मई को गुरुग्राम से चलना शुरू किया और 16 मई की शाम घर दरभंगा पहुंच गई। रास्ते में उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा, हालांकि कुछ लोगों ने उनकी मदद भी की।

ज्योति ने सात दिनों में ही पिता को साइकिल के पीछे बिठाकर 1200 किलोमीटर का रास्ता नाप दिया। पिता के लिए ज्योति के इस समर्पण और प्रेम ने सभी को अभिभूत किया और हर किसी ने उनकी अपने-अपने तरीके से तारीफ और हौसलाफजाई की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed