{"_id":"5e8430348ebc3e7746307ef4","slug":"ivanka-trump-thanks-pm-narendra-modi-for-sharing-yoga-videos","type":"story","status":"publish","title_hn":"इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के योगासन वीडियो को बताया 'शानदार'","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के योगासन वीडियो को बताया 'शानदार'
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Wed, 01 Apr 2020 11:40 AM IST
विज्ञापन
फरवरी में भारत यात्रा पर आईं थी इवांका (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए योगासन वीडियो की इवांका ट्रप ने सराहना करते हुए उसे ‘शानदार’ बताया है। इवांका ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं उनकी वरिष्ठ सलाहकार हैं।
Trending Videos
मोदी ने ‘योग निद्रा’ का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया था कि जब भी समय मिलता है, मैं हफ्ते में एक-दो बार योग निद्रा का अभ्यास अवश्य करता हूं। उन्होंने कहा, ‘इससे शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है, साथ ही यह तनाव और चिंता को भी कम करता है। इंटरनेट पर आपको योग निद्रा के कई वीडियो मिलेंगे। अंग्रेजी और हिंदी में एक-एक वीडियो साझा कर रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इवांका ने मोदी के वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा कि यह शानदार है। शुक्रिया नरेंद्र मोदी। इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ फरवरी में भारत यात्रा पर भी आईं थी। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया कि योग मन और शरीर के बीच तालमेल बनाने में मदद करता है। अलग रहने के इस दौर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के माध्यम से हमें एक साथ रहना और जागरूक रहना सीखा रहे हैं।
कुछ अनुमानों के अनुसार, अमेरिका में करीब 30 लाख 60 हजार लोग योग का अभ्यास करते हैं। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने भी सोमवार से नियमित रूप से आनलाइन योग कार्यक्रम शुरू किया है। सांसद टिम रेयान ने मंगलवार को कहा था कि लंबे समय से योग करने से उन्हें अपना मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने में मदद मिली है।
This is wonderful! Thank you @narendramodi!#TogetherApart https://t.co/k52G4viwDs
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 31, 2020