{"_id":"654531c25755b1242f0ecc16","slug":"jaishankar-hamas-attack-on-israel-big-terror-act-resolve-palestine-through-dialogue-2023-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaishankar: विदेश मंत्री बोले- इस्राइल पर हमास का हमला बड़ा आतंकी कृत्य, फलस्तीन मुद्दे का समाधान बातचीत से हो","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Jaishankar: विदेश मंत्री बोले- इस्राइल पर हमास का हमला बड़ा आतंकी कृत्य, फलस्तीन मुद्दे का समाधान बातचीत से हो
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम (इटली)
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 03 Nov 2023 11:15 PM IST
सार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि सात अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर किया गया हमला "आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य" था। उन्होंने हमले को "अस्वीकार्य" करार दिया।
विज्ञापन
S Jaishankar
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल और हमास का हिंसक संघर्ष 28 दिनों से जारी है। भारत के विदेश मंत्री ने इटली दौरे पर हमास के हमले को 'बड़ा आतंकी कृत्य' करार दिया। सात अक्तूबर के आतंकी वारदात के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसे हिंसक हमलों को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने फलस्तीन मुद्दे को अहम मुद्दा बताते हुए कहा कि इसका समाधान संवाद और बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए।
इटली दौरे पर सीनेट के विदेश मामलों और रक्षा आयोग के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने रेखांकित किया कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का हर किसी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सात अक्तूबर को जो हुआ यह आतंकवाद का यह बड़ा कृत्य था। उसके बाद की घटनाओं के कारण पूरा क्षेत्र बहुत ही अलग दिशा में चला गया है।
सीनेटरों के सवालों के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, संघर्ष उस क्षेत्र के लिए सामान्य बात नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा, हमें विभिन्न मुद्दों के बीच संतुलन ढूंढना होगा। जयशंकर ने कहा कि अगर आतंकवाद का कोई मुद्दा है तो इसका कोई सवाल ही नहीं है और उन्होंने इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष के समाधान पर भारत की स्थिति को भी साफ किया।
जयशंकर ने कहा, "हम सभी आतंकवाद को अस्वीकार्य मानते हैं। हमें उद्देश्य के साथ खड़ा होना होगा। लेकिन फलस्तीन का मुद्दा भी है और इसका समाधान होना चाहिए... हमारा विचार है कि इसका दो-देश समाधान होना चाहिए। अगर आपको कोई समाधान ढूंढना है, तो आपको बातचीत और वार्ता के माध्यम से समाधान ढूंढना होगा। आप संघर्ष के माध्यम से समाधान नहीं ढूंढ सकते हैं और इसलिए हम इसका भी समर्थन करेंगे।"
दोनों देशों में श्रमिकों, छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही को लेकर हुए हस्ताक्षर
विदेश मंत्री जयशंकर ने इटली के विदेश मंत्री एंतोनिया ताजानी के साथ एक व्यापक और सार्थक बैठक की। इसके बाद दोनों देशों ने श्रमिकों, छात्रों तथा पेशेवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवाजाही और प्रवासन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। इटली में भारतीयों की अनुमानित आबादी 1.80 लाख है। ब्रिटेन, नीदरलैंड के बाद यहां सर्वाधिक भारतीय हैं। जयशंकर ने कहा, इटली के विदेश मंत्री एंतोनिया ताजानी के साथ इस बात पर सहमति बनी कि कृषि-प्रौद्योगिकी, नवाचार, अंतरिक्ष, रक्षा तथा डिजिटल क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाया जाए। दोनों ने पश्चिम एशिया की स्थिति, व हिंद-प्रशांत पर भी चर्चा की।
Trending Videos
इटली दौरे पर सीनेट के विदेश मामलों और रक्षा आयोग के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने रेखांकित किया कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का हर किसी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सात अक्तूबर को जो हुआ यह आतंकवाद का यह बड़ा कृत्य था। उसके बाद की घटनाओं के कारण पूरा क्षेत्र बहुत ही अलग दिशा में चला गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनेटरों के सवालों के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, संघर्ष उस क्षेत्र के लिए सामान्य बात नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा, हमें विभिन्न मुद्दों के बीच संतुलन ढूंढना होगा। जयशंकर ने कहा कि अगर आतंकवाद का कोई मुद्दा है तो इसका कोई सवाल ही नहीं है और उन्होंने इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष के समाधान पर भारत की स्थिति को भी साफ किया।
जयशंकर ने कहा, "हम सभी आतंकवाद को अस्वीकार्य मानते हैं। हमें उद्देश्य के साथ खड़ा होना होगा। लेकिन फलस्तीन का मुद्दा भी है और इसका समाधान होना चाहिए... हमारा विचार है कि इसका दो-देश समाधान होना चाहिए। अगर आपको कोई समाधान ढूंढना है, तो आपको बातचीत और वार्ता के माध्यम से समाधान ढूंढना होगा। आप संघर्ष के माध्यम से समाधान नहीं ढूंढ सकते हैं और इसलिए हम इसका भी समर्थन करेंगे।"
दोनों देशों में श्रमिकों, छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही को लेकर हुए हस्ताक्षर
विदेश मंत्री जयशंकर ने इटली के विदेश मंत्री एंतोनिया ताजानी के साथ एक व्यापक और सार्थक बैठक की। इसके बाद दोनों देशों ने श्रमिकों, छात्रों तथा पेशेवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवाजाही और प्रवासन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। इटली में भारतीयों की अनुमानित आबादी 1.80 लाख है। ब्रिटेन, नीदरलैंड के बाद यहां सर्वाधिक भारतीय हैं। जयशंकर ने कहा, इटली के विदेश मंत्री एंतोनिया ताजानी के साथ इस बात पर सहमति बनी कि कृषि-प्रौद्योगिकी, नवाचार, अंतरिक्ष, रक्षा तथा डिजिटल क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाया जाए। दोनों ने पश्चिम एशिया की स्थिति, व हिंद-प्रशांत पर भी चर्चा की।