सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   JD Vance statement over US foreign policy Trump strategy Iran Caribbean Colombia Venezuela stability relations

JD Vance: 'लोगों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का पूरा हक', ईरानी प्रदर्शनकारियों को वेंस का खुला समर्थन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 09 Jan 2026 03:06 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ है और परमाणु मुद्दे पर बातचीत चाहता है। वहीं लैटिन अमेरिका में ड्रग कार्टेल के खिलाफ सख्ती और वेनेजुएला में राजनीतिक स्थिरता पर जोर दिया जा रहा है।

JD Vance statement over US foreign policy Trump strategy Iran Caribbean Colombia Venezuela stability relations
जेडी वेंस, अमेरिकी उपराष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की नई विदेश नीति अब साफ तौर पर तीन मोर्चों पर आगे बढ़ती दिख रही है। ईरान में मानवाधिकार, लैटिन अमेरिका में अपराध और वेनेजुएला में राजनीतिक स्थिरता। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयानों से यह संकेत मिला है कि ट्रंप प्रशासन इन मुद्दों पर नरमी नहीं, बल्कि सीधी और कठोर नीति अपनाने के मूड में है।
Trending Videos


जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका उन सभी लोगों के साथ खड़ा है, जो शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने ईरान का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोगों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का पूरा हक है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से गंभीर बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि यही उसके लिए सबसे बेहतर रास्ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- शांति का संकेत या दबाव में वेनेजुएला की सरकार, जानें राजनीतिक कैदियों की रिहाई के क्या मायने

कैरीबियन और लैटिन अमेरिका पर फोकस
वेंस के मुताबिक, अमेरिका कैरीबियन और लैटिन अमेरिका में शांति को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रग कार्टेल इस पूरे क्षेत्र की सबसे बड़ी अस्थिर करने वाली ताकत हैं। जब अवैध नशे के कारोबार से होने वाली कमाई पर रोक लगेगी, तब अपने आप हिंसा और अराजकता कमजोर पड़ेगी। अमेरिका इसी रणनीति के तहत सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

वेनेजुएला में स्थिरता की कोशिश
वेनेजुएला को लेकर वेंस ने साफ कहा कि अमेरिका वहां हालात को अस्थिर नहीं, बल्कि नियंत्रित और स्थिर देखना चाहता है। उन्होंने बताया कि नई सरकार पर लगातार नजर रखी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह अमेरिका के साथ तालमेल में काम करे। इसके लिए कई स्तरों पर नियमित बैठकें हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- निर्वासित युवराज की अपील के बाद ईरान में प्रदर्शन शुरू, तेहरान में सरकार ने बंद किया इंटरनेट

इन बयानों से साफ है कि ट्रंप प्रशासन विदेश नीति में दबाव, संवाद और शक्ति तीनों का इस्तेमाल कर रहा है। अमेरिका का संदेश साफ है कि जहां अधिकारों का हनन होगा, वहां आवाज उठेगी और जहां अपराध और अव्यवस्था होगी, वहां सख्ती दिखाई जाएगी। आने वाले समय में इसका असर वैश्विक राजनीति पर साफ दिख सकता है।

अन्य वीडियो-

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article