{"_id":"69613e57658ab2364c019a9d","slug":"reza-pahlavis-urgent-message-to-donald-trump-amid-iran-unrest-says-be-prepared-to-intervene-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reza Pahlavi to Trump: 'हस्तक्षेप के लिए तैयार रहें...', ईरान में अशांति के बीच पहलवी का ट्रंप को बड़ा संदेश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Reza Pahlavi to Trump: 'हस्तक्षेप के लिए तैयार रहें...', ईरान में अशांति के बीच पहलवी का ट्रंप को बड़ा संदेश
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Reza Pahlavi's Message to Trump: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने ने कहा कि समय बेहद अहम है और अमेरिका के समर्थन से ही ईरान के लोगों की जान बच सकती है।
ईरान के पूर्व शाह के बेटे रेजा पहलवी।
- फोटो : एक्स@PahlaviReza
विज्ञापन
विस्तार
ईरान में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात तेजी से तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के आमने-सामने होने के बीच ईरान के निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने इसे तत्काल और जरूरी मामला बताते हुए कहा कि ईरान के लोग अपनी आजादी के लिए जान जोखिम में डालकर सड़कों पर हैं।
रेजा पहलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा संदेश जारी कर कहा कि ईरान में हालात बेहद गंभीर हैं। उनके मुताबिक, प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जा रही हैं और पूरे देश में इंटरनेट व लैंडलाइन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह संचार ब्लैकआउट सरकार द्वारा हिंसा छिपाने और प्रदर्शनकारियों को कुचलने की कोशिश है। इसी कारण उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से तुरंत समर्थन और कार्रवाई की मांग की है।
पहलवी ने संदेश में क्या लिखा?
पहलवी ने अपने संदेश में लिखा कि बीती रात दुनिया ने लाखों ईरानियों को सड़कों पर उतरते देखा, जो गोलियों का सामना कर रहे थे। आज हालात और भी बदतर हैं क्योंकि अब लोगों के पास न इंटरनेट है और न फोन लाइन। उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई सत्ता बचाने के लिए हिंसक दमन की धमकी दे रहे हैं और ब्लैकआउट का इस्तेमाल युवाओं को मारने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Stone Age Woman Skull Face: 4000 साल बाद लौटी पाषाण युग की महिला, विज्ञान और पुरातत्व ने मिलकर किया कमाल
सड़कों पर उतरने का फिर आह्वान
निर्वासित युवराज ने कहा कि उन्होंने ईरान के लोगों से एक बार फिर सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि भारी संख्या में लोग एकजुट होकर सुरक्षा बलों पर दबाव बना सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछली रात ऐसा हुआ भी और राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के कारण सरकारी बल कुछ हद तक पीछे हटे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि समय बेहद अहम है और देरी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।
ट्रंप से सीधी अपील
रेजा पहलवी ने अपने संदेश में ट्रंप को शांति के पक्षधर और अपने शब्दों पर कायम रहने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भी ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है, जिससे लोगों का हौसला बढ़ा। उन्होंने अपील की कि अमेरिका को ईरान के लोगों की मदद के लिए हस्तक्षेप के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि निर्दोष नागरिकों पर होने वाली हिंसा रोकी जा सके।
ये भी पढ़ें- नेतन्याहू का अपहरण कराना चाहता है पाकिस्तान?: रक्षा मंत्री का बेतुका बयान, तुर्किये से भी लगा डाली ये गुहार
ईरान में बढ़ता अंतरराष्ट्रीय दबाव
ईरान में लगातार हो रहे प्रदर्शनों और संचार बंदी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ रही है। हालांकि अभी तक अमेरिका की ओर से किसी प्रत्यक्ष हस्तक्षेप की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रेजा पहलवी की अपील ने वैश्विक कूटनीति में हलचल जरूर पैदा कर दी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले घंटों में ईरान की स्थिति और भी निर्णायक मोड़ ले सकती है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
रेजा पहलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा संदेश जारी कर कहा कि ईरान में हालात बेहद गंभीर हैं। उनके मुताबिक, प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जा रही हैं और पूरे देश में इंटरनेट व लैंडलाइन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह संचार ब्लैकआउट सरकार द्वारा हिंसा छिपाने और प्रदर्शनकारियों को कुचलने की कोशिश है। इसी कारण उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से तुरंत समर्थन और कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mr. President, this is an urgent and immediate call for your attention, support, and action. Last night you saw the millions of brave Iranians in the streets facing down live bullets. Today, they are facing not just bullets but a total communications blackout. No Internet. No…
— Reza Pahlavi (@PahlaviReza) January 9, 2026
पहलवी ने संदेश में क्या लिखा?
पहलवी ने अपने संदेश में लिखा कि बीती रात दुनिया ने लाखों ईरानियों को सड़कों पर उतरते देखा, जो गोलियों का सामना कर रहे थे। आज हालात और भी बदतर हैं क्योंकि अब लोगों के पास न इंटरनेट है और न फोन लाइन। उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई सत्ता बचाने के लिए हिंसक दमन की धमकी दे रहे हैं और ब्लैकआउट का इस्तेमाल युवाओं को मारने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Stone Age Woman Skull Face: 4000 साल बाद लौटी पाषाण युग की महिला, विज्ञान और पुरातत्व ने मिलकर किया कमाल
सड़कों पर उतरने का फिर आह्वान
निर्वासित युवराज ने कहा कि उन्होंने ईरान के लोगों से एक बार फिर सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि भारी संख्या में लोग एकजुट होकर सुरक्षा बलों पर दबाव बना सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछली रात ऐसा हुआ भी और राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के कारण सरकारी बल कुछ हद तक पीछे हटे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि समय बेहद अहम है और देरी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।
ट्रंप से सीधी अपील
रेजा पहलवी ने अपने संदेश में ट्रंप को शांति के पक्षधर और अपने शब्दों पर कायम रहने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भी ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है, जिससे लोगों का हौसला बढ़ा। उन्होंने अपील की कि अमेरिका को ईरान के लोगों की मदद के लिए हस्तक्षेप के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि निर्दोष नागरिकों पर होने वाली हिंसा रोकी जा सके।
ये भी पढ़ें- नेतन्याहू का अपहरण कराना चाहता है पाकिस्तान?: रक्षा मंत्री का बेतुका बयान, तुर्किये से भी लगा डाली ये गुहार
ईरान में बढ़ता अंतरराष्ट्रीय दबाव
ईरान में लगातार हो रहे प्रदर्शनों और संचार बंदी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ रही है। हालांकि अभी तक अमेरिका की ओर से किसी प्रत्यक्ष हस्तक्षेप की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रेजा पहलवी की अपील ने वैश्विक कूटनीति में हलचल जरूर पैदा कर दी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले घंटों में ईरान की स्थिति और भी निर्णायक मोड़ ले सकती है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन