जयशंकर का फ्रांस दौरा: संसदीय मैत्री समूह से की मुलाकात; UNESCO महानिदेशक से किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर लक्जमबर्ग और फ्रांस के छह दिवसीय दौरे पर हैं। आज उन्होंने यूनेस्कों के महानिदेशक, भारत-फ्रांस मैत्री समूह के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि भी दी। उनका फ्रांस दौरे का अंतिम दिन कैसा रहा, पढ़िए-
विस्तार
ये भी पढ़ें: वेनेजुएला पर दूसरे दौर के हमले नहीं करेगा अमेरिका: राजनीतिक बंदियों की रिहाई ने बदली स्थिति? ट्रंप ने बताई वजह
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा?
यूनेस्को महानिदेशक से मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने कहा, बहुपक्षीय दुनिया स्वभाव से ही बहुसांस्कृतिक होती है। भारत वैश्विक स्तर पर संस्कृति, शिक्षा और विरासत संरक्षण के क्षेत्र में यूनेस्को के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आंबेडकर के आदर्श मानवता के मार्गदर्शक: जयशंकर
विदेश मंत्री ने यूनेस्को मुख्यालय में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और समावेशिता से जुड़े आंबेडकर के आदर्श मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं।
Paid my respects to Babasaheb Ambedkar @UNESCO Headquarters today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 9, 2026
His ideals of social justice and inclusivity are a guiding light for humanity. pic.twitter.com/SZoP92lWHg
इन समूहों से जयशंकर ने की मुलाकात
जयशंकर ने भारत-फ्रांस संसदीय मैत्री समूह और भारत के संसदीय मित्रों के साथ भी गर्मजोशी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस दौरान दुनिया की मौजूदा स्थिति, तकनीक के प्रभाव और वैश्विक कार्यस्थल को सक्षम बनाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई और साझा रणनीतिक दृष्टिकोण के आधार पर भारत-फ्रांस सहयोग को और गहरा करने की संभावनाओं पर सहमति बनी।
ये भी पढ़ें: चीन और जापान के बीच तनाव बढ़ा, निर्यात पर नए नियम लागू होने से टोक्यो की खेपों में देरी
मैक्रों से मुलाकात के दौरान क्या बोले जयशंकर?
इससे पहले गुरुवार को जयशंकर ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने समकालीन वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान जयशंकर ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को लेकर राष्ट्रपति मैक्रों के सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.