सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Justin Trudeau's farewell message amidst tension with America, said- I will always remain a fearless Canadian

Justin Trudeau: अमेरिका से तनातनी के बीच जस्टिन ट्रूडो का विदाई संदेश, कहा- हमेशा निर्भीक कनाडाई बना रहूंगा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: बशु जैन Updated Fri, 14 Mar 2025 08:10 AM IST
सार

एक्स पर हेलो कनाडा आखिरी बात शीर्षक से साझा किए गए वीडियो में ट्रूडो ने कहा कि मुझे कनाडा के लोगों पर बहुत गर्व है। मुझे ऐसे देश की सेवा करने पर गर्व है, जो ऐसे लोगों से भरा हुआ है जो सही के लिए खड़े होते हैं, हर मौके पर आगे बढ़ते हैं। जब जरूरत होती है तो हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं। 

विज्ञापन
Justin Trudeau's farewell message amidst tension with America, said- I will always remain a fearless Canadian
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका से चल रही तनातनी के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन विदाई संदेश जारी किया। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने बिना किसी डर के कनाडाई बने रहने की शपथ ली।
Trending Videos


एक्स पर हेलो कनाडा आखिरी बात शीर्षक से साझा किए गए वीडियो में ट्रूडो ने कहा कि मुझे कनाडा के लोगों पर बहुत गर्व है। मुझे ऐसे देश की सेवा करने पर गर्व है, जो ऐसे लोगों से भरा हुआ है जो सही के लिए खड़े होते हैं, हर मौके पर आगे बढ़ते हैं। जब जरूरत होती है तो हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि यह इस कार्यालय में मेरा आखिरी दिन हो सकता है, लेकिन मैं हमेशा निर्भीकता और निडरता से कनाडाई रहूंगा। मेरी मांग है कि चाहे दुनिया हम पर कुछ भी फेंक दे, आप हमेशा एक जैसे ही रहें।

इसके बाद कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने ट्रूडो से मुलाकात की। कार्नी ने कहा कि बदलाव तेजी से होगा। कार्नी शुक्रवार को कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन के कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री और कनाडाई मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह राइड्यू हॉल बॉलरूम में पूर्वाह्न 11 बजे (स्थानीय समय) से होगा। ट्रूडो शुक्रवार को गवर्नर जनरल से मिलेंगे और आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा देंगे। उसके बाद कार्नी पद और निष्ठा की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं मार्क कार्नी: पूर्व गवर्नर बने कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, भारत पर ट्रूडो से कितना अलग रुख? जानें

हमने मध्यम वर्ग और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए जो किया उस पर गर्व: ट्रूडो
इससे पहले  ट्रूडो ने बतौर पीएम अपने आखिरी संबोधन में कहा था कि हमने बीते एक दशक में जो मध्यम वर्ग और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए किया, हमें उस पर गर्व है। लिबरल पार्टी के सम्मेलन में ट्रूडो ने कहा कि 'लिबरल पार्टी अब एक नए दौर में दाखिल हो रही है। ऐसे में एक जिम्मेदारी है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कनाडा इस धरती का सबसे अच्छा देश रहेगा।' जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी समर्थकों से अपील की कि वे कनाडा के लिए पूरी मेहनत से लड़ाई लड़ते रहें। ट्रूडो ने पूर्व पीएम लीस्टर बी पीयर्सन को याद करते हुए कहा कि '60 साल पहले लीस्टर बी पीयर्सन ने पार्लियामेंट हिल पर कनाडा का झंडा फहराया था। अभी भी बहुत से अध्याय लिखे जाने बाकी हैं और मैं ये कह सकता हूं कि दुनिया ये देख रही है कि कनाडा के लोग क्या कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि ये वक्त देश के लिए बेहद अहम है। लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: 'हमने जो किया, उस पर हमें गर्व है', बतौर पीएम अपने आखिरी संबोधन में जस्टिन ट्रूडो ने गिनाई उपलब्धियां

मार्क कॉर्नी कनाडा के नए पीएम
रविवार रात हुए लिबरल पार्टी के सम्मेलन में पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नया नेता चुना है। वे अब बतौर पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। मार्क कार्नी को 85 फीसदी मत मिले। उन्होंने पीएम पद की रेस में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व सदन की नेता करीना गोल्ड और पूर्व सांसद फ्रैंक बेलिस को पछाड़ा। मार्क कार्नी एक बैंकर और अर्थशास्त्री हैं। वे साल 2008 में बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर भी रह चुके हैं। 

संबंधित वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed