{"_id":"6738061e870283d471080626","slug":"khalistan-extremists-target-canadians-say-go-back-to-uk-europe-video-goes-viral-news-in-hindi-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: खालिस्तानी चरमपंथियों ने अब कनाडा के लोगों को बनाया निशाना, कहा- यूके और यूरोप वापस जाओ; वीडियो वायरल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: खालिस्तानी चरमपंथियों ने अब कनाडा के लोगों को बनाया निशाना, कहा- यूके और यूरोप वापस जाओ; वीडियो वायरल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 16 Nov 2024 08:10 AM IST
सार
Canada: खालिस्तानी चरमपंथियों की तरफ से अब कनाडा के नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कथित खालिस्तान समर्थक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'सफेद लोग आक्रमणकारी हैं और 'हम कनाडा के असली मालिक हैं'।
विज्ञापन
खालिस्तानी चरमपंथियों ने अब कनाडा के लोगों को बनाया निशाना
- फोटो : X / @DanielBordmanOG
विज्ञापन
विस्तार
खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी, जो पहले भारत को निशाना बना रहे थे, अब कनाडा के सफेद (श्वेत) नागरिकों को अपना नया दुश्मन मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कथित खालिस्तान समर्थक कनाडा के नागरिकों को 'आक्रमणकारी कहता है और उन्हें इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने के लिए कह रहा है।
जुलूस के दौरान शूट किया गया वीडियो
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर दो मिनट के वीडियो को कथित तौर पर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके में एक 'नगर कीर्तन' जुलूस के दौरान शूट किया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोग जुलूस में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि पीछे से कोई गाना बज रहा हैं। इस दौरान कुछ लोगों को खालिस्तान के तथाकथित झंडे लहराते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो को बनाने वाले शख्स ने 'लाइक्स और शेयर' की मांग करने के साथ ही भड़काऊ नारे भी लगा रहा है। उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'सफेद लोग आक्रमणकारी हैं' और 'हम कनाडा के असली मालिक हैं'। इसके बाद वह सफेद कनाडाई नागरिकों से 'इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने' की बात कर रहा है।
एक्स पर वायरल हो रहा है वीडियो
वह आगे कहता है, यह कनाडा हमारा देश है। आप वापस जाओ। इस जुलूस का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर डेनियल बोर्डमैन नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'खालिस्तानी सरे, में मार्च करते हुए दावा करते हैं कि 'हम कनाडा के मालिक हैं' और 'सफेद लोगों को यूरोप और इस्राइल वापस जाना चाहिए। हम इन मूर्खों को अपनी विदेश नीति तय करने की अनुमति कैसे दे रहे हैं?
भारत-कनाडा तनाव के बीच आया वीडियो
यह वीडियो भारत और कनाडा के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच सामने आया है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की 'संभावित संलिप्तता' के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गए हैं। वहीं भारत ने ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' बताते हुए खारिज कर दिया था। हालांकि यह विवाद इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।
Trending Videos
Khalistanis march around Surrey BC and claim “we are the owners of Canada” and “white people should go back to Europe and Israel”.
विज्ञापनविज्ञापन
How are we allowing these r*tards to shape our foreign policy? pic.twitter.com/9VmEnrVlGP — Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 13, 2024
जुलूस के दौरान शूट किया गया वीडियो
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर दो मिनट के वीडियो को कथित तौर पर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके में एक 'नगर कीर्तन' जुलूस के दौरान शूट किया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोग जुलूस में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि पीछे से कोई गाना बज रहा हैं। इस दौरान कुछ लोगों को खालिस्तान के तथाकथित झंडे लहराते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो को बनाने वाले शख्स ने 'लाइक्स और शेयर' की मांग करने के साथ ही भड़काऊ नारे भी लगा रहा है। उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'सफेद लोग आक्रमणकारी हैं' और 'हम कनाडा के असली मालिक हैं'। इसके बाद वह सफेद कनाडाई नागरिकों से 'इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने' की बात कर रहा है।
एक्स पर वायरल हो रहा है वीडियो
वह आगे कहता है, यह कनाडा हमारा देश है। आप वापस जाओ। इस जुलूस का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर डेनियल बोर्डमैन नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'खालिस्तानी सरे, में मार्च करते हुए दावा करते हैं कि 'हम कनाडा के मालिक हैं' और 'सफेद लोगों को यूरोप और इस्राइल वापस जाना चाहिए। हम इन मूर्खों को अपनी विदेश नीति तय करने की अनुमति कैसे दे रहे हैं?
भारत-कनाडा तनाव के बीच आया वीडियो
यह वीडियो भारत और कनाडा के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच सामने आया है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की 'संभावित संलिप्तता' के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गए हैं। वहीं भारत ने ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' बताते हुए खारिज कर दिया था। हालांकि यह विवाद इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन