{"_id":"61a14b5a7d6cb40fcd5d7030","slug":"lebanon-amidst-the-deteriorating-economy-and-political-deadlock-the-protesters-entered-the-ministry-ransacked","type":"story","status":"publish","title_hn":"लेबनान : बिगड़ती अर्थव्यवस्था और राजनीतिक गतिरोध के बीच प्रदर्शनकारी मंत्रालय में घुसे, की तोड़फोड़ ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
लेबनान : बिगड़ती अर्थव्यवस्था और राजनीतिक गतिरोध के बीच प्रदर्शनकारी मंत्रालय में घुसे, की तोड़फोड़
एजेंसी, बेरूत
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 27 Nov 2021 02:32 AM IST
विज्ञापन
सार
लेबनान में बिगड़ती अर्थव्यवस्था से बिगड़ते आर्थिक हालात का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने शुक्रवार तड़के बेरूत में एक मंत्रालय की इमारत में घुसकर तोड़फोड़ की और इसके एक मुख्य कमरे से राष्ट्रपति की तस्वीर हटा दी।

लेबनान विरोध प्रदर्शन
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
लेबनान में बिगड़ती अर्थव्यवस्था और राजनीतिक गतिरोध के बीच देश की मुद्रा नए निचले स्तर पर पहुंच गई है। लेबनान में बिगड़ती अर्थव्यवस्था से बिगड़ते आर्थिक हालात का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने शुक्रवार तड़के बेरूत में एक मंत्रालय की इमारत में घुसकर तोड़फोड़ की और इसके एक मुख्य कमरे से राष्ट्रपति की तस्वीर हटा दी।

Trending Videos
सामाजिक मामलों के मंत्रालय में प्रवेश करने वाले लगभग एक दर्जन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाउंड में लगातार गिरावट के कारण संकटग्रस्त देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति और बिगड़ गई है, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 25,100 पाउंड तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछला रिकॉर्ड 25,000 पाउंड का था। इसके चलते देश में हाल के हफ्तों में कीमतों में भारी वृद्धि हुई है क्योंकि सरकार ने ईंधन और कुछ दवाओं पर सब्सिडी हटा ली है, जिससे ये चीजें लेबनान में अनेक लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं।