सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gaza War Israel new military operation against Hamas people were warned to vacate area

Gaza War: गाजा में हमास के खिलाफ इस्राइल का नया सैन्य अभियान, लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी गई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 16 Sep 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार

इस्राइल ने गाजा सिटी में हमास को खत्म करने के लिए बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत कर दी है। सेना ने निवासियों से दक्षिण की ओर निकलने की अपील की, जबकि लगातार बमबारी में 20 लोग मारे गए और 90 घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अब तक 2.2 लाख लोग पलायन कर चुके हैं।

Gaza War Israel new military operation against Hamas people were warned to vacate area
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल की सेना ने गाजा सिटी में अपने “विस्तारित सैन्य अभियान” की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई हमास की सैन्य संरचना को पूरी तरह तबाह करने के लिए की जा रही है। भारी हवाई हमलों के बाद इस्राइल ने चेतावनी जारी की कि गाजा सिटी के लोग तुरंत दक्षिण की ओर निकल जाएं। इस बीच गाजा के अस्पतालों में 20 शव और 90 से ज्यादा घायल पहुंचाए गए हैं।
loader
Trending Videos


इस्राइल के अरबी भाषा प्रवक्ता अविचे अडरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान गाजा के उत्तरी हिस्से में हमास के ठिकानों को खत्म करने के लिए है। सोमवार की रातभर जारी हमलों में कम से कम 20 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। सेना का कहना है कि हमास ने आम इलाकों में अपने ठिकाने बनाए हुए हैं, जिससे कार्रवाई और कठिन हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गाजा में भारी तबाही और पलायन
गाजा सिटी से लगातार बमबारी की खबरें आ रही हैं। शिफा अस्पताल ने बताया कि पश्चिमी मोहल्लों में कई घरों पर हमले में 20 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हुए हैं। डॉक्टर मोहम्मद अबू सलमियाह ने कहा कि पूरी रात बमबारी जारी रही, एक पल भी रुकी नहीं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पिछले एक महीने में 2.2 लाख से अधिक फलस्तीनी गाजा के उत्तरी इलाकों से पलायन कर चुके हैं। पहले यहां लगभग 10 लाख लोग रहते थे।

ये भी पढ़ें- 'चार्ली की मौत का जश्न मनाने वालों का रद्द करेंगे वीजा, निर्वासन के लिए तैयार रहें', रूबियो की चेतावनी

इस्राइल का सख्त रुख
रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने कहा कि गाजा जल रहा है। हमारी सेना आतंकवादी संरचना पर लोहे की मुट्ठी से वार कर रही है। जब तक बंधकों को आजाद नहीं करा लेते और हमास को पूरी तरह खत्म नहीं कर देते, पीछे नहीं हटेंगे। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी यही संदेश दे रहे हैं कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हमास को पूरी तरह कमजोर न कर दिया जाए।

बंधकों के परिवारों का प्रदर्शन
इस बीच, गाजा में फंसे बंधकों के परिवारों ने नेतन्याहू के घर के बाहर प्रदर्शन किया। कुछ परिवारों ने घर के सामने टेंट गाड़कर रात गुजारी और प्रधानमंत्री से अपील की कि सैन्य अभियान को रोकें और पहले बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें। ऐनाव जांगाउकर नाम की महिला ने कहा कि मेरा बेटा मटन अब भी गाजा में है। अगर नेतन्याहू बंधकों की चिंता किए बिना सैनिकों को भेजते हैं, तो वे योग्य प्रधानमंत्री नहीं हैं। इस्राइल का मानना है कि 48 में से करीब 20 बंधक अभी जीवित हैं।

ये भी पढ़ें-  'ऑपरेशन सिंदूर में टुकड़े-टुकड़े हुआ मसूद अजहर का परिवार', जैश कमांडर ने भरे मंच से कबूला

अमेरिकी दबाव और कूटनीति
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी संकेत दिया कि गाजा सिटी पर बड़ा हमला शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि “हमारे पास सौदे की कोशिश के लिए कुछ ही दिन या हफ्ते हैं। सबसे अच्छा समाधान बातचीत से है, लेकिन समय बहुत कम है।” रुबियो ने माना कि लंबे खिंचे युद्ध से और भी ज्यादा खतरा है। उन्होंने जोर दिया कि अंततः हमास को खत्म करना ही एकमात्र रास्ता है।

जंग का मानवीय संकट और बढ़ता आंकड़ा
हमास का कहना है कि बंधकों की रिहाई केवल फलस्तीनी कैदियों की अदला-बदली, स्थायी युद्धविराम और इस्राइल की गाजा से वापसी पर ही संभव है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक इस युद्ध में 64,871 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं। युद्ध की शुरुआत सात अक्तूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या और 251 को बंधक बना लिया था। उसके बाद से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed