सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   us is using tariff agaisnt india first russia oil now corn Howard Lutnick donald trump

Tariff: पहले रूसी तेल और अब मक्का, भारत पर टैरिफ का दबाव बनाने से नहीं बाज आ रहा अमेरिका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 16 Sep 2025 07:52 AM IST
विज्ञापन
सार

लुटनिक ने धमकी दी कि अगर भारत अपने टैरिफ कम नहीं करता है तो उसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ सकता है। लुटनिक का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब खुद राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रति रुख में नरमी ला रहे हैं।   

us is using tariff agaisnt india first russia oil now corn Howard Lutnick donald trump
Donald Trump - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता पर बातचीत हो रही है लेकिन अमेरिका अभी भी भारत पर दबाव बनाने से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने चेतावनी दी है कि अगर भारत, अमेरिका में उगाए गए मक्का को खरीदने से इनकार करता है तो उसकी भी अमेरिकी बाजार में एंट्री बंद हो सकती है। एक ताजा इंटरव्यू में लुटनिक ने धमकी दी कि अगर भारत अपने टैरिफ कम नहीं करता है तो उसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ सकता है। लुटनिक का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब खुद राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रति रुख में नरमी ला रहे हैं।   
loader
Trending Videos


भारत को अपनी मक्का बेचना चाहता है अमेरिका
लुटनिक ने दावा किया कि 'भारत-अमेरिका संबंध एकतरफा हैं। उन्होंने कहा कि वे हमें अपना सामान बेचते हैं और हमारा फायदा उठाते हैं। वे हमें अपनी अर्थव्यवस्था से बाहर रखते हैं, जबकि हम उनके लिए पूरी तरह से खुले हैं।' लुटनिक ने कहा कि 'भारत शेखी बघारता है कि उसके पास 1.4 अरब लोग हैं। क्या 1.4 अरब लोग एक बुशल अमेरिकी मक्का नहीं खरीद सकते? वे हमें सबकुछ बेचते हैं और हमारा मक्का नहीं खरीदते? वे हर चीज पर टैरिफ लगाते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


बुशेल एक मात्रा की इकाई है, जो सूखी चीजों के लिए होती है और यह करीब 35.2 लीटर के बराबर होती है। लुटनिक ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कहा है, 'अपने टैरिफ कम करो, जैसा हम तुम्हारे साथ करते हैं वैसा ही हमारे साथ करो।' लुटनिक ने कहा, 'यह राष्ट्रपति की नीति है, और या तो आप इसे मान लीजिए, या फिर दुनिया के सबसे बड़े ग्राहक (अमेरिका) के साथ व्यापार करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।'

ये भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेम्फिस में तैनात किए नेशनल गार्ड, अपराध पर कड़ा प्रहार करने का दिया आदेश

भारत अमेरिकी मक्का क्यों नहीं खरीदता
अमेरिका में उगाया गया मक्का ज्यादातर आनुवंशिक रूप से बदला हुआ (जैविक रूप से संशोधित - GM) होता है, जबकि भारत में GM मक्का का उपयोग नहीं किया जाता। न तो भारत में इसका आयात होता है और न ही किसान इसे उगा सकते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि GM मक्का मिट्टी या पशुओं के माध्यम से खाद्य श्रृंखला में न घुस पाए। यही कारण है कि नीति आयोग द्वारा इथेनॉल के लिए जीएम मक्का उगाने के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया गया। अमेरिकी मक्का की किस्में आनुवंशिक रूप से संशोधित हैं, इसलिए यह दुनिया की सबसे सस्ती किस्मों में से एक है। इसका उपयोग न केवल मानव उपभोग के लिए, बल्कि सीधे पशु चारे के रूप में भी किया जाता है।

गौरतलब है कि रूस से तेल खरीदने के चलते अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। इसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में खटास भी आई है। हाल के हफ्तों में ट्रंप और उनके शीर्ष अधिकारियों ने भारत की रूस से तेल खरीद के लिए आलोचना की है। उनका कहना है कि भारत इस तरह से यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहा है, हालांकि भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि अमेरिका की ये कार्रवाइयां अनुचित, अन्यायपूर्ण और गैर-वाजिब हैं। भारत ने अपने बचाव में कहा है कि तेल की खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की स्थिति के अनुसार की जाती है, न कि किसी राजनीतिक दबाव में।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed