सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Team Trump On Indian Man's Beheading In US

US: 'बाइडन प्रशासन ने आरोपी को देश से निकाला होता तो..', DHS ने की भारतीय व्यक्ति के सिर कलम की घटना की निंदा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 16 Sep 2025 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

US: अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय मोटल प्रबंधन चंद्र नागमलैया की क्रूर हत्या के आरोपी अवैध प्रवासी के निर्वासन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी ने पत्नी और बेटे के सामने धारदार हथियार से नागमलैया का सिर कलम कर दिया था। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इस घटना के लिए बाइडन प्रशासन की आप्रवासन नीति को जिम्मेदार ठहराया है।

Team Trump On Indian Man's Beheading In US
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अवैध प्रवासी योरडानिस कोबोस मार्टिनेज पर टेक्सास के डलास में पिछले हफ्ते एक भारतीय मोटल प्रबंधक चंद्र नागमलैया की हत्या करने का आरोप है। अब उसे देश से निर्वासित किया जा रहा है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने इस घटना की कड़ी निंदा की। डीएचएस ने कहा कि यह खौफनाक घटना पूरी तरह रोकी जा सकती थी, अगर पूर्ववर्ती जो बाइडन प्रसासन ने क्यूबा के इस नागरिक को अवैध तरीके से अमेरिका में रहने की अनुमति नहीं दी होती। 
loader
Trending Videos

 
डीएचएस ने एक्स पर लिखा, इस दुष्ट राक्षस ने एक आदमी का उसकी पत्नी और बच्चेके सामने सिर काट दिया और फिर पीड़ित के सिर को जमीन पर पटका। यह खौफनाक और क्रूर हत्या पूरी तरह से रोकी जा सकती थी, अगर इस विदेशी अपराधी को बाइडन प्रशासन ने हमारे देश में नहीं छोड़ा होता, क्योकि क्यूबा उसे वापस लेने से इनकार कर रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: चार्ली के हत्या के आरोपी को था 'फरी' का शौक, गोली के खोखों पर मिले अजीब संदेश; वेबसाइट पर खाते से खुलासा
 
विभाग ने मार्टिनेज (37 वर्षीय) के मामले को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्त आप्रवासन नीति का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल किया और कहा, इसी वजह हम अपराधी विदेशी नागरिकों को तीसरे देशों में भेज रहे हैं। डीएचएस ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और सचिव क्रिस्टी नोएम अब क्रूर अपराधियों को अमेरिका में अनंतकाल तक के लिए रहने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। अगर आप हमारे देश में अवैध तरीके से आते हैं, तो आप एस्वातिनी, युगांडा, दक्षिण सूडान या अल-सल्वाडोर पहुंच सकते हैं।  

मार्टिनेज डलास के सैमुअलर बुलेवार्ड स्थित डाउनटाउन सुइट्स मोटल में काम करता था। 10 सितंबर को उसने नागमलैया पर हमला किया और उनका सिर काट दिया, फिर उनके सिर को कूड़ेदान में फेंक दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया और हत्या के आरोप में राजधानी की जेल में रखा गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस खौफनाक हत्याकांड की निंदा की और आरोपी को पहले दर्जे के हत्या के आरोप में सख्त सजा दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाएगी और अवैध प्रवासी अपराधियों पर नरमी नहीं बरतेगी। 

ये भी पढ़ें: कार्टर से लेकर ट्रंप तक, ब्रिटेन के शाही परिवार के सामने कई बार गलतियां कर चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

पिछले हफ्ते डाउनटाइन सुइट्स मोटल की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें मार्टिनेज को देखा गया, जिसका हिंसका आपराधिक इतिहास है और हाल ही में उसे हिरासत से छोड़ा गया था। उसे नागमलैया पर उनकी पत्नी और बेटे (18 वर्षीय) के सामने कई बार धारदार हथियार से हमला करते देखा गया। वीडियो में दिखता है कि वह धारदार हथियार लेकर पीड़ित का पीछा करता है और तब तक हमला करता रहता है, जब तक कि नागमलैया का सिर काट नहीं दिया जाता। इसके बाद वह पीड़ित के सिर को मोटल के मार्किंग स्थल में पटकता है और फिर उसे उठाकर कूड़ेदान में डाल देता है। शुक्रवार को डीएचएस ने घोषणा की कि आप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने हमलावर को देश से निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed