Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेम्फिस में तैनात किए नेशनल गार्ड, अपराध पर कड़ा प्रहार करने का दिया आदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेम्फिस में बढ़ते अपराध से निपटने के लिए नेशनल गार्ड तैनात करने का आदेश दिया। यह कदम वाशिंगटन में हुए सफल अभियान जैसा होगा। साथ ही एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट और अन्य एजेंसियां भी सक्रिय होंगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेम्फिस में बढ़ते अपराध से निपटने के लिए नेशनल गार्ड तैनात करने का आदेश दिया। यह कदम वाशिंगटन में हुए सफल अभियान जैसा होगा। साथ ही एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट और अन्य एजेंसियां भी सक्रिय होंगी।

विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मेम्फिस शहर में अपराध से निपटने के लिए नेशनल गार्ड को भेजने का आदेश दिया। यह ट्रंप की उस कोशिश का हिस्सा है जिसमें वे अमेरिकी शहरों में सैन्य बलों के इस्तेमाल के जरिए कानून व्यवस्था मजबूत करना चाहते हैं। ट्रंप ने यह घोषणा टेनेसी के रिपब्लिकन गवर्नर बिल ली के साथ ओवल ऑफिस में की। उन्होंने कहा कि यह कदम वाशिंगटन में उनके पिछले सफल प्रयास की तरह होगा, जहां उन्होंने नेशनल गार्ड को तैनात कर अपराध में कमी लाई थी।

बता दें कि वॉशिंगटन के बाद शिकागो में सेना की तैनाती को लेकर ट्रंप की धमकी लगातार से चर्चा में है। मेम्फिस में नेशनल गार्ड के साथ-साथ एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट, इमीग्रेशन और यूएस मार्शल सेवा के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसको लेकर ट्रंप ने कहा कि अब हम बड़ी ताकत भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Tarrif War: ट्रंप प्रशासन को चीन पर टैरिफ लगाने के लिए यूरोप से मदद की आस, तेल से रूस की कमाई रोकने की कवायद
मेम्फिस में अपराध का स्तर
हालांकि मेम्फिस पुलिस ने 2025 के पहले आठ महीनों में मुख्य अपराधों में कमी और हत्या के मामलों में छह साल का न्यूनतम स्तर बताया है, लेकिन शहर में बंदूक से होने वाली हिंसा की समस्या बरकरार है। 2023 में मेम्फिस में हत्याओं का रिकॉर्ड 390 से ऊपर रहा था।
ये भी पढ़ें:- US: टेक्सास में भारतीय नागरिक की क्रूर हत्या पर DHS का गहरा विरोध, जानें क्यों बाइडन को बताया जिम्मेदार?
मेम्फिस के गवर्नर का मिला समर्थन
गवर्नर बिल ली ने नेशनल गार्ड की तैनाती का समर्थन करते हुए कहा कि वे अपराध से थक चुके हैं और मेम्फिस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेम्फिस के मेयर पॉल यंग ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि उन्होंने नेशनल गार्ड की मांग नहीं की। ट्रंप ने कहा कि अगला कदम संभवत: शिकागो होगा, लेकिन वहां तुरंत कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने सेंट लुइस और बाल्टिमोर का भी उल्लेख किया, लेकिन वहां नेशनल गार्ड भेजने की बात नहीं कही।