सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump deploys National Guard to Memphis calling it a replica of his crackdown on Washington

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेम्फिस में तैनात किए नेशनल गार्ड, अपराध पर कड़ा प्रहार करने का दिया आदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 04:09 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेम्फिस में बढ़ते अपराध से निपटने के लिए नेशनल गार्ड तैनात करने का आदेश दिया। यह कदम वाशिंगटन में हुए सफल अभियान जैसा होगा। साथ ही एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट और अन्य एजेंसियां भी सक्रिय होंगी।

Donald Trump deploys National Guard to Memphis calling it a replica of his crackdown on Washington
ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मेम्फिस शहर में अपराध से निपटने के लिए नेशनल गार्ड को भेजने का आदेश दिया। यह ट्रंप की उस कोशिश का हिस्सा है जिसमें वे अमेरिकी शहरों में सैन्य बलों के इस्तेमाल के जरिए कानून व्यवस्था मजबूत करना चाहते हैं। ट्रंप ने यह घोषणा टेनेसी के रिपब्लिकन गवर्नर बिल ली के साथ ओवल ऑफिस में की। उन्होंने कहा कि यह कदम वाशिंगटन में उनके पिछले सफल प्रयास की तरह होगा, जहां उन्होंने नेशनल गार्ड को तैनात कर अपराध में कमी लाई थी।

loader
Trending Videos


बता दें कि वॉशिंगटन के बाद शिकागो में सेना की तैनाती को लेकर ट्रंप की धमकी लगातार से चर्चा में है। मेम्फिस में नेशनल गार्ड के साथ-साथ एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट, इमीग्रेशन और यूएस मार्शल सेवा के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसको लेकर ट्रंप ने कहा कि अब हम बड़ी ताकत भेज रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Tarrif War: ट्रंप प्रशासन को चीन पर टैरिफ लगाने के लिए यूरोप से मदद की आस, तेल से रूस की कमाई रोकने की कवायद

मेम्फिस में अपराध का स्तर
हालांकि मेम्फिस पुलिस ने 2025 के पहले आठ महीनों में मुख्य अपराधों में कमी और हत्या के मामलों में छह साल का न्यूनतम स्तर बताया है, लेकिन शहर में बंदूक से होने वाली हिंसा की समस्या बरकरार है। 2023 में मेम्फिस में हत्याओं का रिकॉर्ड 390 से ऊपर रहा था।

ये भी पढ़ें:- US: टेक्सास में भारतीय नागरिक की क्रूर हत्या पर DHS का गहरा विरोध, जानें क्यों बाइडन को बताया जिम्मेदार?

मेम्फिस के गवर्नर का मिला समर्थन
गवर्नर बिल ली ने नेशनल गार्ड की तैनाती का समर्थन करते हुए कहा कि वे अपराध से थक चुके हैं और मेम्फिस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेम्फिस के मेयर पॉल यंग ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि उन्होंने नेशनल गार्ड की मांग नहीं की। ट्रंप ने कहा कि अगला कदम संभवत: शिकागो होगा, लेकिन वहां तुरंत कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने सेंट लुइस और बाल्टिमोर का भी उल्लेख किया, लेकिन वहां नेशनल गार्ड भेजने की बात नहीं कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed