सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel's defence minister says 'Gaza is burning' after heavy strikes overnight across Gaza City

Gaza War: 'गाजा जल रहा है...', गाजा सिटी में रातभर भारी हमलों के बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री का बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 16 Sep 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार

Gaza War: इस्राइल ने गाजा सिटी में रातभर भारी हमले किए, जिसके बाद रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि 'गाजा जल रहा है' और अब एक नई सैन्य कार्रवाई शुरू होने की संभावना है। हमलों में कई फलस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि अमेरिका ने चेतावनी दी है कि समझौते के लिए अब बहुत कम समय बचा है।

Israel's defence minister says 'Gaza is burning' after heavy strikes overnight across Gaza City
गाजा सिटी पर इस्राइली हमला। - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि 'गाजा जल रहा है'। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस्राइल की सेना गाजा सिटी में बीती रात भीषण हमले किए हैं और अब एक नई सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है। वहीं, इस्राइल से कतर के लिए रवाना हो रहे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब यह कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस्राइलियों ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी है। किसी समझौते तक पहुंचने के लिए हमारे पास अब बहुत कम समय बचा है। उन्होंने कहा, अब हमारे पास महीने नहीं, शायद कुछ ही दिन या हफ्ते बचे हैं। 
loader
Trending Videos


फलस्तीनी निवासियों ने बताया कि गाजा सिटी में कई जगहों भारी हमले किए गए। बीती रात हमले में गाजा सिटी के पश्चिमी इलाके में एक घर पर बम गिरा, जिसमें पांच फलस्तीनी की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। शिफा अस्पताल के मुताबिक, उनके शवों को वहां लाया गया है। एक और हमला शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हुआ,जहां तीन घरों को निशाना बनाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहतकर्मी मलबे से जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं। गाजा सिटी के निवासी रदवान हैदर शिफा अस्पताल के पास शरण लिए हुए हैं। उन्होंने कहा, यह रात बहुत भारी थी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'बाइडन प्रशासन ने आरोपी को देश से निकाला होता तो..', DHS ने की भारतीय व्यक्ति के सिर कलम की घटना की निंदा

इस्राइली सेना ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि क्या नई सैन्य कार्रवाई की क्या औपचारिक शुरुआत हो चुकी है या नहीं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो दोनों ने सोमवार को कहा था कि गाजा में संघर्ष को खत्म करने का एकमात्र तरीका हमास का खात्मा करना और जीवित बचे 48 को रिहा करना है। इनमें से करीब 20 के जीवित होने की उम्मीद है। उन्होंने किसी अस्थायी युद्धविराम की मांग को नजरअंदाज करते हुए युद्ध को तत्काल खत्म करने की बात कही। 

वहीं हमास का कहना है कि वह बाकी बंधकों को तभी छोड़ेगा, जब  बदले में फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा, युद्धविराम को स्थायी रूप से लागू किया जाएगा और इस्राइली सेना गाजा से पूरी तरह पीछे हटेगी। 

यह युद्ध सात अक्तूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास के लड़ाके दक्षिण इस्राइल में घुसे थे। उस हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और 251 को बंधक बना लिया गया था। इनमें से अधिकतर बंधकों को कतर की मदद से या अन्य समझौतों के जरिए रिहा कराया जा चुका है। वहीं, इस्राइल के जवाबी हमलों में 63 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed