{"_id":"605681618ebc3ecad7079c3a","slug":"main-accused-arrested-in-case-of-attack-on-80-houses-of-hindus-in-bangladesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश: हिंदुओं के 80 घरों पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बांग्लादेश: हिंदुओं के 80 घरों पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एजेंसी, ढाका
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 21 Mar 2021 04:42 AM IST
सार
- अब तक 23 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार।
- 700 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश के नोआगांव में हिंदुओं के करीब 80 घरों पर बुधवार को हुए हमले के मुख्य आरोपी को बांग्लादेश पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यूनियन परिषद सदस्य और स्थानीय वार्ड युवा लीग के अध्यक्ष शहीदुल इस्लाम स्वाधीन नाम के युवक को पुलिस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (पीआईबी) ने मौलवी बाजार जिले से गिरफ्तार किया।
Trending Videos
विशेष पुलिस अधीक्षक खालीद उज जमान ने कहा, स्वाधीन ने नोआगांव में हिंदुओं के घरों पर हमले के लिए लोगों को उकसाने का काम किया था। अभी तक स्वाधीन को मिलाकर कुल 23 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें, सुनामगंज जिले के शल्ला उप जिला में हिंदुओं के गांव पर हफाजत-ए-इस्लाम के नेता मामूनुल हक के हजारों समर्थकों ने हिंदुओं के घरों पर हमला कर दिया था। उनके पास लाठी-डंडों के साथ ही हथियार भी थे। उन्होंने करीब 70-80 घरों को तहस-नहस कर दिया। बड़ी संख्या में हिंदू वहां से जान बचाकर भगाने को मजबूर हुए। काफी घरों में मामूनुल समर्थकों ने लूटपाट भी की।
क्या था मामला?
हफाजत-ए-इस्लाम के अमीर अलामा जुनैद बाबू नागरी, संयुक्त महासचिव मौलाना मुफ्ती मामूनुल और अन्य नेता ने देराई उप जिला में एक कार्यक्रम में बीते सोमवार को भाग लिया था। मामूनुल के भाषण से नाराज एक हिंदू युवक ने फेसबुक पोस्ट में उसकी आलोचना कर दी थी। इससे नाराज संगठन के सदस्यों ने बुधवार को हिंदुओं के गांव पर हमला कर दिया था। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
शल्ला उप जिला निरबाही अधिकारी अल मुक्तादिर हुसैन ने कहा, हक का फेसबुक पर अपमान करने वाले युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं, करीब 700 लोगों को पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है। सत्ताशीन आवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री अबैदुल कादर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा, उनकी सरकार हर धर्म और आस्था के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच, मानवाधिकार संगठन और हिंदू नेताओं ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय पर पूरी योजना बनाकर हमला किया गया। इस हमले के विरोध में बांग्लादेश हिंदू परिषद और नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस ने ढाका की सड़कों पर प्रदर्शन किया। हिंदू नेता साजन कुमार मिश्रा ने कहा, यह देश सबका है और हम शांति चाहते हैं।