सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Many children killed, dozens injured in mortar shell explosion in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa

Pakistan Explosion: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार विस्फोट; कई बच्चों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेशावर Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 02 Aug 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Explosion In Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मोर्टार शेल धमाके में पांच बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बच्चों को पहाड़ियों से मोर्टार शेल मिला था, जिससे वे खेल रहे थे और इसी दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में 12 लोग घायल हैं।

Many children killed, dozens injured in mortar shell explosion in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुराने मोर्टार शेल के फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 12 अन्य घायल हो गए हैं।

loader
Trending Videos


बच्चों के खेलने के दौरान हुआ धमाका
यह घटना लक्की मरवत जिले में हुई जब बच्चों के एक समूह को पहाड़ियों में एक मोर्टार शेल मिला जो फटा नहीं था और वे उसे अपने गांव ले आए। पुलिस के अनुसार, जब वे उससे खेल रहे थे, तब उसमें विस्फोट हो गया, उन्हें पता ही नहीं था कि यह एक बम है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Gaza Crisis: गाजा में भुखमरी और हिंसा की दोहरी मार, भूख मिटाने गए लोगों पर इस्राइल ने बरसाई गोलियां; 18 की मौत

ज्यादातर बच्चे घायल, कई की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों और घायलों को पास के सिटी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, घायल हुए 12 लोगों में से ज्यादातर बच्चे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इस घटना से निवासियों में दहशत फैल गई है।

पख्तूनख्वा में सैन्य कार्रवाई से जनआक्रोश
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य कार्रवाई तेज होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाजौर, वजीरिस्तान और तिराह जैसे इलाकों में बमबारी और लोगों के विस्थापन की खबरें सामने आई हैं। पख्तून तहफ्फुज मूवमेंट (पीटीएम) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसे राज्य प्रायोजित दमन बताते हुए यूएन और कनाडा सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

अंतरराष्ट्रीय निगरानी की अपील
पीटीएम कनाडा ने कहा, 'ये बम आतंकवाद नहीं खत्म कर रहे, बल्कि लोगों की जिंदगियां और घर तबाह कर रहे हैं।' कार्यकर्ता जाकिर खान वजीर ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलनकारियों को डर के कारण गिरफ्तार कर रही है। सोशल मीडिया पर पख्तूनख्वा को विसैन्यीकृत करना ट्रेंड कर रहा है। स्वात के बुजुर्गों और नेताओं के समूह 'पश्तून नेशनल जिरगा' ने सैन्य उपस्थिति के खिलाफ जनमत संग्रह की मांग की है। स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय निगरानी की अपील की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed