Pakistan Explosion: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार विस्फोट; कई बच्चों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल
Explosion In Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मोर्टार शेल धमाके में पांच बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बच्चों को पहाड़ियों से मोर्टार शेल मिला था, जिससे वे खेल रहे थे और इसी दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में 12 लोग घायल हैं।

विस्तार
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुराने मोर्टार शेल के फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 12 अन्य घायल हो गए हैं।

बच्चों के खेलने के दौरान हुआ धमाका
यह घटना लक्की मरवत जिले में हुई जब बच्चों के एक समूह को पहाड़ियों में एक मोर्टार शेल मिला जो फटा नहीं था और वे उसे अपने गांव ले आए। पुलिस के अनुसार, जब वे उससे खेल रहे थे, तब उसमें विस्फोट हो गया, उन्हें पता ही नहीं था कि यह एक बम है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें - Gaza Crisis: गाजा में भुखमरी और हिंसा की दोहरी मार, भूख मिटाने गए लोगों पर इस्राइल ने बरसाई गोलियां; 18 की मौत
ज्यादातर बच्चे घायल, कई की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों और घायलों को पास के सिटी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, घायल हुए 12 लोगों में से ज्यादातर बच्चे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इस घटना से निवासियों में दहशत फैल गई है।
पख्तूनख्वा में सैन्य कार्रवाई से जनआक्रोश
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य कार्रवाई तेज होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाजौर, वजीरिस्तान और तिराह जैसे इलाकों में बमबारी और लोगों के विस्थापन की खबरें सामने आई हैं। पख्तून तहफ्फुज मूवमेंट (पीटीएम) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसे राज्य प्रायोजित दमन बताते हुए यूएन और कनाडा सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय निगरानी की अपील
पीटीएम कनाडा ने कहा, 'ये बम आतंकवाद नहीं खत्म कर रहे, बल्कि लोगों की जिंदगियां और घर तबाह कर रहे हैं।' कार्यकर्ता जाकिर खान वजीर ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलनकारियों को डर के कारण गिरफ्तार कर रही है। सोशल मीडिया पर पख्तूनख्वा को विसैन्यीकृत करना ट्रेंड कर रहा है। स्वात के बुजुर्गों और नेताओं के समूह 'पश्तून नेशनल जिरगा' ने सैन्य उपस्थिति के खिलाफ जनमत संग्रह की मांग की है। स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय निगरानी की अपील की जा रही है।