सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Many countries including Singapore and us issued travel advisory regarding India Pakistan conflict

Indo-Pak Row: सिंगापुर सहित कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; कहा- संघर्ष वाले इलाकों की न करें यात्रा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 08 May 2025 01:36 AM IST
सार

भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। भारत की कार्रवाई को देखते हुए सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन और स्वीडन समेत कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। साथ ही दोनों देशों के संघर्ष वाले इलाकों की यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी है।

विज्ञापन
Many countries including Singapore and us issued travel advisory regarding India Pakistan conflict
भारत-पाकिस्तान तनाव - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए सिंगापुर और अमेरिका सहित कई देशों ने अपने लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से भारत और पाकिस्तान के संघर्ष वाले इलाकों की यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी है। 

Trending Videos


सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए सिंगापुर के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे भारत के जम्मू-कश्मीर और पूरे पाकिस्तान की गैर-जरूरी यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा यात्रियों को विशेष रूप से पाकिस्तान और भारत के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सावधानी बरतनी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


Image

स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें
विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान में रहने वाले सिंगापुर के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतें। विदेश मंत्रालय ने लोगों से कहा कि वह भीड़-भाड़ से बचें, स्थानीय खबरों पर बारीकी से नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। 

ये भी पढ़ें: Pakistan: 'हम जंग से बचने की कोशिश कर रहे हैं', हमले की गीदड़भभकी देने वाले ख्वाजा आसिफ की निकली हेकड़ी

अमेरिका-ब्रिटेन समेत कई देशों ने भी जारी किया सुरक्षा अलर्ट
इससे पहले, पाकिस्तान में अमेरिका के दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर अपने नागरिकों को संघर्ष वाले इलाकों को तत्काल छोड़ने को कहा है। दूतावास ने कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारत की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है। इसके अलावा स्वीडन, ब्रिटेन समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने या उस क्षेत्र को तत्काल छोड़ने की सलाह दी है।

भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्रों के लिए यात्रा से परहेज करें
इन देशों ने जारी अपनी सुरक्षा चेतावनी में कहा है कि हमें भारत की ओर से पाकिस्तान में सैन्य हमलों की रिपोर्ट के बारे में पता है। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों के लिए ‘यात्रा नहीं करें’ का परामर्श जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया कि हमें यह भी पता है कि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वे सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्रों को छोड़ दें या किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Opration Sindoor: 'भारत ने जैसे को तैसा जवाब दिया, उम्मीद है वे अब इसे रोक सकते हैं'; ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप

यूक्रेन की भारत-पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील
यूक्रेन ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि हम दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने और सार्थक कूटनीतिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने की अपील करते हैं। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस समय जरूरी है कि ऐसा कोई कदम न उठाया जाए जिससे दक्षिण एशिया की सुरक्षा और बिगड़ जाए। सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति से सुलझाना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा,  'यूक्रेन शांति और स्थिरता लाने के हर प्रयास का समर्थन करता है और चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द खत्म हो। हम आगे की स्थिति पर नजर रखेंगे और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय कोशिशों का साथ देते रहेंगे।'

Image

बेलारूस ने भी भारत पाकिस्तान तनाव पर जताई चिंता
बेलारूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत और पाकिस्तान हमारे मित्र देश हैं। बेलारूस लगातार दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और परामर्श, बातचीत और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से दोनों के बीच विवादों के निपटारे की वकालत करता है। साथ ही दोनों पक्षों से जल्द से जल्द युद्ध विराम की अपील की। बेलारूस ने कहा कि शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से संघर्ष को हल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed