{"_id":"68c5b9cef7fe53224308288e","slug":"many-soldiers-and-militants-killed-in-pakistan-khyber-pakhtunkhwa-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प, 19 सैनिकों की मौत; 45 आतंकी मार गिराए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प, 19 सैनिकों की मौत; 45 आतंकी मार गिराए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद/पेशावर
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 10 से 13 सितंबर तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़पों में 19 सैनिक और 45 टीटीपी आतंकी मारे गए। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पूरी ताकत से जारी रहेगी। सेना ने कई हमलों में अफगान नागरिकों की संलिप्तता बताई और अवैध अफगानों की वापसी की मांग की।
आतंकवादी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़पों में कम से कम 19 सैनिक और 45 आतंकी मारे गए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पूरी ताकत से जारी रहेगी।
Trending Videos
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 10 से 13 सितंबर के बीच खैबर पख्तूनख्वा के तीन अलग-अलग हिस्सों में हुई झड़पों में कम से कम 45 आतंकियों को ढेर किया गया।
आतंकवाद का पूरी ताकत से जवाब देना जारी रखेगा पाकिस्तान
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ बन्नू का दौरा किया और आतंकवाद-रोधी कार्रवाइयों पर एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पूरी ताकत से जवाब देना जारी रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अस्पष्टता या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Charlie Kirk: US की सियासत में दक्षिणपंथ का उभरता चेहरा थे जेम्स चार्ल्स किर्क, राष्ट्रपति ट्रंप तक सीधी पहुंच
कई आतंकी वारदातों में अफगान नागरिकों की मिली संलिप्तता
पीएम शरीफ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में हो रहे हमलों के पीछे बैठे आतंकी सरगना और उनके मददगार अफगानिस्तान की जमीन से काम कर रहे हैं। शरीफ ने दावा किया कि कई आतंकी वारदातों में अफगान नागरिकों की संलिप्तता पाई गई है, इसलिए पाकिस्तान में रह रहे अवैध अफगान शरणार्थियों की वापसी जरूरी है। पीएम शरीफ ने यह भी कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर 'राजनीति और भ्रामक बयानबाजी' को पाकिस्तान स्वीकार नहीं करेगा।
सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से की मुलाकात
दौरे के दौरान, पीएम शरीफ और सेना प्रमुख ने बन्नू के सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की और दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में एक अभियान में बलिदान हुए 12 सैनिकों की नमाज-ए-जनाजा में भी हिस्सा लिया।
तीन अभियानों में टीटीपी के 45 आतंकवादी ढेर
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 45 आतंकवादियों को मार गिराया गया। बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बाजौर जिले में एक खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया और भीषण गोलीबारी में टीटीपी के 22 आतंकवादी मार गिराए। इसके अलावा, दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में, 13 टीटीपी आतंकवादी मारे गए और भीषण गोलीबारी में 12 सैनिक बलिदान हो गए। सेना के अनुसार, आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: 'बोइंग के निर्माण में खामी की आशंका', अमेरिकी वकील बोले- शुरुआती मुआवजा पर्याप्त नहीं
निचले दीर जिले में 10 आतंकी और सात सैनिकों की मौत
तीसरी घटना में, सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को निचले दीर जिले के लाल किला मैदान में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर एक खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया। सेना ने कहा कि भीषण गोलीबारी में कम से कम सात सैनिक और 10 आतंकवादी मारे गए।
आतंकी हमलों में अफगान नागरिक शामिल
सेना ने दावा किया कि इन आतंकी हमलों में अफगान नागरिक सीधे तौर पर शामिल थे। साथ ही कहा कि पाकिस्तान उम्मीद करता है कि अंतरिम अफगान सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी और अपनी जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं होने देगी।