सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Matthew Miller says India not cooperating with Canada on Nijjar investigations

Nijjar Case: भारत के खिलाफ आरोपों पर कनाडा के पक्ष में अमेरिका, कहा- जांच में नहीं कर रहा सहयोग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 16 Oct 2024 06:32 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब कनाडाई मामले की बात आती है, तो हमने स्पष्ट कर दिया है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम चाहते थे कि भारत सरकार कनाडा को उसकी जांच में सहयोग दे। जाहिर है, उन्होंने वह रास्ता नहीं चुना है।

Matthew Miller says India not cooperating with Canada on Nijjar investigations
मैथ्यू मिलर - फोटो : एएनआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

खालीस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत कनाडा के साथ जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया है कि भारतीय सरकार के अधिकारी निज्जर की हत्या में शामिल थे।

Trending Videos


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब कनाडाई मामले की बात आती है, तो हमने स्पष्ट कर दिया है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम चाहते थे कि भारत सरकार कनाडा को उसकी जांच में सहयोग दे। जाहिर है, उन्होंने वह रास्ता नहीं चुना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आतंकी पन्नू मामले में भारत के रुख पर बोले मैथ्य मिलर
इस मौके पर मैथ्यू मिलर ने आतंकी गुरपतवंत पन्नू की हत्या की साजिश मामले में भी भारत का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि भारत ने कहा है कि वह एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश के आरोपों को गंभीरता से ले रहा है। अमेरिका के दौरे पर आई भारतीय जांच समिति के अधिकारियों ने विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। 

मिलर ने कहा, हालांकि मेरे पास अभी तक बैठक के बारे में कोई विवरण नहीं है। कहा, 'यह बैठक पिछले कई महीनों में भारत सरकार के साथ वरिष्ठतम स्तरों पर की जा रही बातचीत के सिलसिले में थी।' एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा कि भारतीय जांच समिति के अधिकारियों ने हमें बताया है कि वह अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश के आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं, डीओजे अभियोग में शामिल गतिविधियां सरकारी नीति का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। 

निखिल गुप्ता पर लगा था पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप
पिछले साल नवंबर में, अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया था। पिछले साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार गुप्ता को 14 जून को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। भारत ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन इसकी जांच के लिए एक आंतरिक जांच दल का गठन किया है।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed