{"_id":"5cf69060bdec2207272c5cf1","slug":"melania-saved-donald-trump-from-embarrassment-forgot-his-gift-given-to-britain-queen-elizabeth-ii","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप को फजीहत से बचाया, ब्रिटेन की महारानी को दिए अपने तोहफे को भूल गए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप को फजीहत से बचाया, ब्रिटेन की महारानी को दिए अपने तोहफे को भूल गए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 04 Jun 2019 09:08 PM IST
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी पत्नी मेलानिया ने तब शर्मिंदगीपूर्ण स्थिति से बचा लिया जब वह बकिंघम पैलेस में उस प्रतिमा को पहचान नहीं पाए जिसे असल में उन्होंने ही पिछले साल महारानी को उपहार में दिया था। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई।
तीन दिन के राजकीय दौरे पर यहां आए ट्रंप को घोड़े की वह प्रतिमा दिखाई गई जो उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को जुलाई 2018 में मुलाकात के दौरान उपहार में दी थी। यह प्रतिमा दिखाकर उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे पहचान पा रहे हैं।
‘इंडिपेंडेंट’ अखबार की खबर के अनुसार, असमंजस में फंसे ट्रंप ने जवाब दिया "नहीं"।
हालांकि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ने तुरंत उनका बचाव करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमने महारानी को इसे दिया था।"
यह वाकया तब हुआ जब 93 साल की महारानी सोमवार को अमेरिकी सामानों की प्रदर्शनी में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ गई थीं।
Trending Videos
तीन दिन के राजकीय दौरे पर यहां आए ट्रंप को घोड़े की वह प्रतिमा दिखाई गई जो उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को जुलाई 2018 में मुलाकात के दौरान उपहार में दी थी। यह प्रतिमा दिखाकर उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे पहचान पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘इंडिपेंडेंट’ अखबार की खबर के अनुसार, असमंजस में फंसे ट्रंप ने जवाब दिया "नहीं"।
हालांकि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ने तुरंत उनका बचाव करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमने महारानी को इसे दिया था।"
यह वाकया तब हुआ जब 93 साल की महारानी सोमवार को अमेरिकी सामानों की प्रदर्शनी में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ गई थीं।