{"_id":"6680f72b2f622fdfb1050167","slug":"melania-trump-s-deal-with-donald-trump-if-he-becomes-president-news-in-hindi-2024-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: अपने बेटे बैरन को लेकर मेलानिया ने पति ट्रंप से किया बड़ा समझौता, अगर वह राष्ट्रपति बने तो....","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: अपने बेटे बैरन को लेकर मेलानिया ने पति ट्रंप से किया बड़ा समझौता, अगर वह राष्ट्रपति बने तो....
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Sun, 30 Jun 2024 11:43 AM IST
सार
रिपोर्ट में कहा गया कि पूर्व प्रथम लेडी ने यह समझौता इसलिए किया है क्योंकि वह अधिक से अधिक समय अपने बेटे बैरन के साथ बिताना चाहती हैं।
विज्ञापन
मेलानिया ने पति ट्रंप से किया बड़ा समझौता
- फोटो : एक्स/@MELANIATRUMP
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं, उन्हें डेमोक्रेट के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर 78 साल के ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते हैं, तो वह अपनी पत्नी मेलानिया को कुछ खास सक्रिय नहीं देख पाएंगे।
Trending Videos
दरअसल, मेलानिया ने पूर्व राष्ट्रपति से एक समझौता किया है। उन्होंने अपने पति से कहा, 'अगर आप चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बनते हैं, तो मुझे 24 घंटे प्रथम महिला के तौर पर सक्रिय नहीं रहना पड़ेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिक से अधिक समय बिताना चाहती हैं...
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पूर्व प्रथम लेडी ने यह समझौता इसलिए किया है क्योंकि वह अधिक से अधिक समय अपने बेटे बैरन के साथ बिताना चाहती हैं। 18 साल के बैरन जल्द ही न्यूयॉर्क शहर के एक विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए चले जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि वह एक मां हैं और अपने बेटे के साथ हर महीने कुछ समय बिताने की योजना बना रही हैं। यहां तक कि वह न्यूयॉर्क में हर हफ्ते अपने बेटे से मिल सकती हैं।
सुर्खियों से दूर रहते हैं बैरन ट्रंप
बैरन को ट्रंप परिवार ने अब तक सुर्खियों से दूर रखा है। बैरन का जन्म मार्च 2006 में हुआ था और वह डोनाल्ड ट्रंप की पांचवीं और मेलानिया ट्रंप की पहली संतान हैं। बैरन का बचपन न्यूयॉर्क में बीता है और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई है। जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थो तो उन्होंने बताया था कि बैरन न्यूयॉर्क छोड़कर व्हाइट हाउस जाने में झिझक रहे थे। बैरन अभी 18 साल के हैं।
कभी अकेले नहीं रहे
सूत्रों ने आगे कहा, 'बैरन पहले कभी पूरी तरह से अकेले नहीं रहे हैं। अब कॉलेज में वह प्रवेश लेने वाले हैं। ऐसे में कुछ चिंताओं से बचाने के लिए मेलानिया अपने बेटे के करीब रहना चाहती हैं। अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो बैरन को मिलने वाला समय बंट जाएगा, जिससे वह परेशान हो सकता है। मेलानिया अपने बच्चों को लेकर बहुत भावुक हैं। वह उनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहती हैं। वह पहले ही इस बात से भी इनकार कर चुकी हैं कि बैरन फ्लोरिडा से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में रिपब्लिकन प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे।'