{"_id":"67855169abbf4bad240489b5","slug":"melania-trump-says-she-s-packed-ready-for-move-back-into-white-house-2025-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस वापस लौटने को तैयार, बोलीं- पैक कर चुकी हूं सामान, बेटे के लिए होगा अलग कमरा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस वापस लौटने को तैयार, बोलीं- पैक कर चुकी हूं सामान, बेटे के लिए होगा अलग कमरा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा)
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 13 Jan 2025 11:16 PM IST
सार
US: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी व्हाइट हाउस की वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह अपना सामान पैक कर चुकी हैं और व्हाइट हाउस में उनके बेटे लिए एक अलग कमरा होगा।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलालिया ट्रंप ने कहा कि वह व्हाइट हाउस में वापसी के लिए तैयार हैं और अपना सामान पैक कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब वह व्हाइट हाउस वापस जाएंगी, तो उनके बेटे बैरन के लिए वहां एक अलग कमरा होगा।
Trending Videos
'बी बेस्ट' पहले को दोबारा शुरू करेंगे मेलानिया
मेलानिया ने यह भी बताया कि वह बच्चों की भलाई और समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी 'बी बेस्ट' पहल को फिर से शुरू करेंगी। यह पहल बच्चों के अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिय के सही इस्तेमाल और नशे की समस्या से बचने के लिए काम करती है। आने वाली प्रथम महिला ने कहा कि उन्हें इस बार व्हाइट हाउस में अपने परिवार के लिए जगह और काम करने की सुविधाओं को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि यह उनका दूसरा मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्यूमेंट्री बनाने का विचार मेरा था: मेलानिया ट्रंप
मेलानिया ट्रंप ने सोमवार को फॉक्स न्यूज के शो 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का विचार उनका खुद का था। यह डॉक्यूमेंट्री इस साल के अंत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। मेलानिया ने बताया, मेरे जीवन के बारे में एक फिल्म बनाने का विचार (आइडिया) मेरे दिमाग में आया। मेरा जीवन बहुत व्यस्त है। इसलिए मैंने अपने एजेंट से कहा, मेरे पास यह विचार है, कृपया इस पर काम करें। यह डॉक्यूमेंट्री मेलानिया के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाएगी और उनके अनुभवों को साझा करेगी। यह डॉक्यूमेंट्री अमेजन की स्ट्रीमिंग सेवा पर रिलीज होगी।
अमेजन ने दिसंबर में घोषणा की थी कि वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक मिलियन डॉलर का चंदा देगा और शपथ ग्रहण समारोह को अपने प्राइम वीडियो सेवा पर लाइव दिखाएगा।
बैरन के लिए होगा व्हाइट हाउस में अलग कमरा
उनके बेटे बैरन के लिए एक कमरा तैयार किया गया है, ताकि वह जब भी व्हाइट हाउस आएं, वहां उनका एक अलग जगह हो। बैरन न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। मेलानिया ने कहा कि वह अभी भी अपनी टीम में नए लोगों की भर्ती कर रही हैं और बी बेस्ट पहल को फिर से आगे बढ़ाने की योजना बना रही हैं, जो बच्चों की भलाई, सोशल मीडिया के उपयोग और नशील दवाओं के दुरुपयोग जैसी समस्याओं पर केंद्रित होगी।