सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mexico-Brazil join hands in response to tariffs, preparing to counterattack Trump by strengthening trade

Trade War: जवाबी टैरिफ के जवाब में मैक्सिको-ब्राजील ने मिलाया हाथ, व्यापार मजबूत कर ट्रंप पर पलटवार की तैयारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको सिटी Published by: बशु जैन Updated Thu, 10 Apr 2025 07:44 AM IST
सार

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने होंडुरास में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अन्य मुद्दों के अलावा ट्रंप के टैरिफ और बढ़ते निर्वासन का जवाब देने की रणनीति बनाई।

विज्ञापन
Mexico-Brazil join hands in response to tariffs, preparing to counterattack Trump by strengthening trade
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्ल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही 75 देशों में टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन कई देश ट्रंप के फैसले को लेकर नाखुश हैं। वे आपस में मिलकर ट्रंप को जवाब देने की रणनीति बना रहे हैं। अब मैक्सिको और ब्राजील ने भी टैरिफ मुद्दे पर अमेरिका पर पलटवार करने के लिए हाथ मिलाया है। लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी दोनों अर्थव्यवस्थाओं ने द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने पर जोर दिया है।  

Trending Videos


मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने होंडुरास में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अन्य मुद्दों के अलावा ट्रंप के टैरिफ और बढ़ते निर्वासन का जवाब देने की रणनीति बनाई। ब्राजील के राष्ट्रपति  लूला दा सिल्वा ने एक्स पर लिखा कि हमने अपनी सरकारों और ब्राजील और मैक्सिको के व्यापारिक क्षेत्रों के बीच नियमित बैठकों को बढ़ावा देकर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का फैसला किया है। वहीं शिनबाम ने कहा कि आज पहले से कहीं ज्यादा यह समझने का सही समय है कि लैटिन अमेरिका और कैरिबियन को एकता और एकजुटता की ज़रूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'युद्ध के समय साझा मूल्यों के लिए एक साथ खड़े रहें इटली-UK', किंग चार्ल्स ने इतालवी संसद में दिया भाषण
  
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 75 देशों को 90 दिनों तक टैरिफ में राहत देने का भी एलान किया।  जबकि चीन के खिलाफ टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया।  अब चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। टैरिफ में रोक के बावजूद कई व्यापारिक साझेदारों और अमेरिकी सहयोगियों के बीच नाराजगी अभी भी बनी हुई है। इन देशों ने ट्रंप प्रशासन की अनिश्चितता के सामने अन्य विश्वसनीय व्यापार विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा कई देशों में ट्रंप की निर्वासन रणनीति को लेकर भी नाराजगी है। 

ये भी पढ़ें: ''किसी को तो यह करना ही था...', चीन के खिलाफ 125 फीसदी टैरिफ बढ़ाने पर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ कह चुके हैं कि पनामा नहर में चीनी उपस्थिति सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन मैक्सिकन ड्रग कार्टेल के खिलाफ ड्रोन हमलों की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर मैक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा कि हम किसी भी तरह के हस्तक्षेप या दखलंदाजी से सहमत नहीं हैं।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed