सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   NDP leader Jagmeet Singh says on Trudeau's resignation announcement Liberals should not get another chance

Canada: 'ट्रूडो ने आपको निराश किया', इस्तीफे की घोषणा के बाद NDP नेता जगमीत; कहा- लिबरल्स को एक और मौका न दें

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 07 Jan 2025 05:41 AM IST
सार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस पर एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोगों से कहा कि ट्रूडो ने आपको निराश किया है। अब लिबरल पार्टी को एक और मौका नहीं मिलना चाहिए। 

विज्ञापन
NDP leader Jagmeet Singh says on Trudeau's resignation announcement Liberals should not get another chance
एनडीपी नेता जगमीत सिंह और जस्टिन ट्रूडो - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने आवास, किराना सामान और स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को निराश किया है। जगमीत सिंह ने कहा कि लिबरल पार्टी को एक और मौका नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे केवल सीईओ की प्राथमिकता को देख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कनाडा के लोगों से एनडीपी का समर्थन करने की अपील की।

Trending Videos


जगमीत सिंह ने एक्स पर साझा किए एक बयान में कहा, 'जस्टिन ट्रूडो ने आपको बार-बार निराश किया है। उन्होंने आवास और किराने की लागत को लेकर निराश किया है। वह स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने में भी असफल रहे हैं। लिबरल पार्टी को एक और मौका नहीं मिलना चाहिए, चाहे उनका नेतृत्व कोई भी करे।'
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बार एनडीपी का साथ दें: जगमीत
उन्होंने आगे कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी आपके अधिकारों को छीनकर सीईओ को और अधिक देने का मौका उठा रही है। अगर आप कटौतियों का विरोध करते हैं और अमीरों को और अमीर बनाने का विरोध करते हैं, तो इस बार एनडीपी का साथ दें। आपके पास एक ऐसी सरकार हो सकती है जो आपके लिए बदलाव लाने का काम करे।

कनाडाई मीडिया के अनुसार, जगमीत सिंह ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ट्रूडो के संसद स्थगित करने के निर्णय की आलोचना की और इसे गलत बताया। उन्होंने कहा कि लिबरल्स को बाहर किया जाना चाहिए। जगमीत ने कहा कि एनडीपी कनाडा के लोगों को एक ऐसा विकल्प दे रही है जो पियरे पोलीवरे की कटौतियों से चिंतित है। 

हम हर कदम पर लिबरल्स से लड़ते रहे हैं
जगमीत सिंह ने आगे कहा कि हमने आपको दिखाया है कि हम आपके लिए लड़ सकते हैं। हम हर कदम पर लिबरल्स से लड़ते रहे हैं, जैसे कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दंत चिकित्सा देखभाल की सुरक्षा के लिए। यह एक कठिन लड़ाई थी, लेकिन हमने हार नहीं मानी। 

मौका मिलने पर हम हर दिन आपके लिए लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि यदि आप हमें मौका देते हैं, तो हम सरकार में भी यही करेंगे। हम हर दिन आपके लिए लड़ेंगे- श्रमिक वर्ग, मध्यम वर्ग, और किराने का सामान सस्ता करने के लिए। हम उन लालची सीईओ से लड़ेंगे जो आपको लूट रहे हैं, ताकि आप अपना घर खरीद सकें। यही हमारी आपके प्रति प्रतिबद्धता है।

लिबरल सरकार के खिलाफ वोट करेगी एनडीपी
जगमीत सिंह ने आगे कहा कि न्यू डेमोक्रेट पार्टी (एनडीपी) लिबरल सरकार के खिलाफ वोट करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कंजर्वेटिव पार्टी, पियरे पोलीवरे के नेतृत्व में, कनाडाई लोगों की जरूरतों जैसे पेंशन, स्वास्थ्य सेवा और दंत चिकित्सा में कटौती करना चाहती है। उन्होंने इसे 'बेदर्दी' बताया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या एनडीपी सिंहासन भाषण में सरकार को गिराने के लिए वोट करेगी, तो सिंह ने कहा, 'हां, हम इस सरकार के खिलाफ वोट करेंगे ताकि चुनाव में कनाडाई लोगों के पास एक विकल्प हो। लिबरल्स ने आपको बार-बार निराश किया है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका नेता कौन है। वे एक और मौका पाने के लायक नहीं हैं, और कंजर्वेटिव पार्टी जरूरत की चीजों में कटौती करना चाहती है।'

संबंधित वीडियो



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed