सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'Necessary response will be taken at proper time': Afghanistan reacts to Pakistan strikes

Afghanistan-Pakistan Conflict: 'सही समय पर जरूरी जवाब दिया जाएगा', पाकिस्तान के हमलों पर बोला अफगानिस्तान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 25 Nov 2025 06:05 PM IST
सार

Afghan-PAK Conflict: पाकिस्तान के हवाई हमलों को अफगानिस्तान के अधिकारियों ने इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया और ‘उचित समय’ पर जवाब देने की चेतावनी दी है। बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान में घुसपैठ कर सोमवार की देर रात को हमले को अंजाम दिया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है।

विज्ञापन
'Necessary response will be taken at proper time': Afghanistan reacts to Pakistan strikes
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की तरफ से अपने पक्तिका, खोस्त और कुनर प्रांतों में किए गए हवाई हमलों को सीधा हमला और अपनी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन बताया है। अफगान सरकार के मुताबिक पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मानकों और पड़ोसी मुल्कों के बीच अपनाए जाने वाले सिद्धांतों का खुला उल्लंघन किया है। अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई 'उसकी सैन्य नेतृत्व की नाकामी का सबूत' है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान अपनी जमीन, हवाई क्षेत्र और नागरिकों की रक्षा को अपना वैध अधिकार मानता है और उचित समय पर जवाब जरूर देगा।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Pakistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर किया हमला; बमबारी में नौ बच्चों समेत 10 की मौत, चार लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन


मुजाहिद ने एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तानी बलों की ओर से अफगानिस्तान की जमीन पर किया गया यह हमला हमारी संप्रभुता पर सीधा आक्रमण है। यह सिर्फ तनाव बढ़ाता है और यह दिखाता है कि पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था गलत खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही है।'
 

हवाई हमले में 10 लोगों की मौत, ज्यादातर बच्चे
अफगानिस्तान ने दावा किया कि सोमवार देर रात हुए इन हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ बच्चे और एक महिला शामिल हैं। यह हमला खोस्त प्रांत के गोरबुज जिले के मुगलगई इलाके में हुआ, जहां एक स्थानीय निवासी वलियत खान के घर को निशाना बनाया गया। वहीं अलग-अलग हमलों में कुनर और पक्तिका प्रांतों में चार नागरिक घायल हुए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक मारी गई महिला का घर पूरी तरह नष्ट हो गया।

पूर्व राष्ट्रपति हमिद करजई और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हमिद करजई ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से 'अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के आधार पर रिश्ते सुधारने और पुराने विनाशकारी रवैये को छोड़ने' की अपील की। अमेरिका के पूर्व अफगान दूत जलमय खलीलजाद ने भी स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि दोनों देशों को यथार्थवादी कूटनीति अपनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि तुर्किये की एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही इस्लामाबाद और काबुल का दौरा कर सकता है, ताकि दोनों देशों के बीच सुरक्षा को लेकर एक समझौता हो सके। इसके तहत अंकारा में एक संयुक्त निगरानी या संचालन दफ्तर स्थापित किए जाने की बात भी सामने आई है, जिसमें तुर्किये, कतर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अधिकारी शामिल होंगे।



यह भी पढ़ें - Canada: खालिस्तान जनमत-संग्रह पर भारत का सख्त प्रहार, उच्चायुक्त बोले- कनाडा समझे इसका कैसा असर होगा

दोनों देशों के बीच हाई-लेवल बातचीत
इस बीच पाकिस्तानी समाचार पत्र के अनुसार, एक पाकिस्तानी राजनयिक ने जलालाबाद में अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ राज्यपाल से मुलाकात की है। बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के बीच यह महीनों बाद पहली हाई-लेवल बातचीत मानी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed