{"_id":"692590bb1c82c8737b07650a","slug":"russia-ukraine-tension-increase-amid-peace-talks-attack-to-ukranian-killed-six-target-energy-infrastructure-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia-Ukraine War: शांति की कवायद के बीच यूक्रेन में रूस का एक्शन, छह लोगों की मौत; ऊर्जा संयंत्र पर भी हमले","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia-Ukraine War: शांति की कवायद के बीच यूक्रेन में रूस का एक्शन, छह लोगों की मौत; ऊर्जा संयंत्र पर भी हमले
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Tue, 25 Nov 2025 04:49 PM IST
सार
Russia Attack Ukraine: रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें छह लोगों की मौत हुई और ऊर्जा ढांचा प्रभावित हुआ। इसी दौरान अमेरिका और रूस अबू धाबी में शांति योजना पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन भी वार्ता को लेकर आशावादी है।
विज्ञापन
जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के ताजा हमलों ने एक बार फिर युद्ध को लेकर बढ़ती अनिश्चितता को सामने ला दिया है। कम से कम छह लोग मारे गए और कई इलाकों की ऊर्जा आपूर्ति बाधित हुई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की ओर से शांति योजना पर जारी बातचीत नए मोड़ पर पहुंच रही है और युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज हुए हैं।
Trending Videos
अमेरिकी आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल ने अबू धाबी में रूसी अधिकारियों के साथ कई घंटे वार्ता की। वे हाल ही में अमेरिकी टीम में शामिल हुए हैं और शांति समझौते की शर्तों पर चर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक यूक्रेन इन बातचीत से अवगत है और सभी पक्ष जल्द से जल्द संघर्ष रोकने के लिए एक रास्ता तलाशना चाहते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी कहा कि जिनेवा में हुए अमेरिकी-यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच संवाद के बाद समाधान की दिशा में कदम संभव दिख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कीव में तबाही और नागरिकों की चिंता
रूस ने रातभर में 22 मिसाइलें और 460 से अधिक ड्रोन दागे। कीव के कई हिस्सों में पानी, बिजली और हीट सप्लाई बाधित हो गई। पूर्वी दिनीप्रोवस्की जिले में एक नौ मंजिला इमारत धू-धू कर जल उठी। मेयर विटाली क्लिचको ने बताया कि इस क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई। 90 वर्षीया ल्यूबोव पेत्रिवना ने बताया कि उनके घर का सब कुछ टूट गया और उन पर कांच बरसा। उन्हें शांति योजना पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि पुतिन तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सब खत्म न कर दें।
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म, ब्लैकमेल और 1700 वीडियो.., कई नाबालिग को भी बनाया शिकार; साइबर अपराधी को उम्रकैद की सजा
दोनों तरफ बढ़ी जवाबी कार्रवाई
इसी बीच यूक्रेन के ड्रोन हमले में दक्षिण रूस के रोस्तोव क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई और आठ घायल हुए। टैगानरोग शहर में कई घर, बहुमंजिला इमारतें, एक वेयरहाउस और अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हुए। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार 249 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए, जिनमें 116 ब्लैक सी क्षेत्र में थे। यह रूस पर अब तक के चौथे सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक बताया गया।
रोमानिया-मोल्दोवा में ड्रोन की घुसपैठ
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि कई ऊर्जा प्रतिष्ठान हमलों की चपेट में आए, जबकि ओडेसा क्षेत्र में बंदरगाह और ऊर्जा ढांचे पर हमले में दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए। पड़ोसी रोमानिया और मोल्दोवा ने बताया कि कुछ ड्रोन उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर गए। यह घटनाएं क्षेत्र में संघर्ष के व्यापक असर को दिखाती हैं।
यूरोपीय नेताओं की चेतावनी
स्विट्जरलैंड में अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चाओं को रचनात्मक बताया गया है, लेकिन यूरोपीय नेताओं ने चेताया है कि शांति का रास्ता आसान नहीं होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अमेरिका की योजना सही दिशा में है, लेकिन यह किसी भी रूप में समर्पण नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा और उसकी सेना की क्षमता सीमित नहीं होनी चाहिए। मैक्रों के अनुसार एकमात्र पक्ष जो शांति नहीं चाहता, वह रूस है।
संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन