{"_id":"68c29c0bdb69d14ac10b53a1","slug":"nepal-gen-z-protests-sudan-gurung-got-emotional-in-front-of-the-media-ruckus-during-the-press-conference-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal Gen-Z Protests: आंदोलन का चेहरा बने सुदन गुरुंग मीडिया के सामने भावुक हुए, प्रेस वार्ता के बीच हंगामा…","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal Gen-Z Protests: आंदोलन का चेहरा बने सुदन गुरुंग मीडिया के सामने भावुक हुए, प्रेस वार्ता के बीच हंगामा…
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 11 Sep 2025 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बीच आज युवाओं के प्रतिनिधि के रूप में सुदन गुरुंग और अन्य नेता मीडिया के सामने आए। काठमांडू में जेन-जी नेताओं की प्रेस वार्ता के दौरान अफरा-तफरी जैसा माहौल दिखा। मीडिया को संबोधित करने से पहले इस आंदोलन का चेहरा बन चुके सुदन भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े। प्रेस वार्ता में और क्या हुआ? किस नेता ने क्या बयान दिया? जानिए इस रिपोर्ट में

जेन-जेड नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल का जेन-जी आंदोलन लगातार सुर्खियों में है। अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। युवाओं के गुस्से का ये आलम है कि आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, देश की संसद और सुप्रीम कोर्ट जैसे भवनों को आग के हवाले कर दिया। आंदोलन के दौरान अपनी आवाज बुलंद कर रहे नेताओं ने आज प्रेस वार्ता की। इसमें युवाओं के आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे सुदन गुरुंग अचानक भावुक हो गए। प्रेस वार्ता में शामिल एक अन्य जेन-जी नेता दिवाकर दंगल ने कहा, 'हम यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ कर रहे हैं क्योंकि देश में बेकाबू हो गया है।'
अब महिला के हाथों में हो नेपाल की कमान
प्रेस वार्ता में शामिल एक अन्य युवा नेता जुनल गदल ने कहा, 'हमें देश की संरक्षक के रूप में नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में चुनना चाहिए।'
यह भी पढ़ें - Who Is Kul Man Ghising: कौन हैं कुलमन घिसिंग? सुशीला कार्की की जगह जिनके नाम का रखा गया प्रस्ताव; अब आगे क्या?
ऑनलाइन सर्वेक्षण में सुशीला कार्की जेन-जी की पसंद
रिपोर्ट्स क्लब नेपाल में आयोजित इसी प्रेस वार्ता के दौरान एक अन्य आंदोलनकारी और युवा नेता अनिल बनिया ने कहा, 'हमने यह आंदोलन बुज़ुर्ग नेताओं से तंग आकर किया। हमने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आगजनी की और फिर बुनियादी ढांचों में तोड़फोड़ की गई। ऑनलाइन सर्वेक्षणों के जरिए जेन-जी नेताओं ने सुशीला कार्की को वोट दिया। हम संविधान बदलने की कोशिश नहीं कर रहे, बल्कि उसमें जरूरी बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं। छह महीने के अंदर हम चुनाव लड़ेंगे।'
'नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगेगा'
एक अन्य युवा नेता दिवाकर दंगल ने कहा, 'हम नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं। नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगेगा। हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के कुछ सदस्यों को गलतफहमी है कि वे घुसपैठ करके फूट डाल सकते हैं।'
यह भी पढ़ें - Nepal Gen Z Protest: नेपाल की जेल में झड़पों में तीन की मौत, तनाव के बीच 15000 से अधिक कैदी फरार; देखें फोटोज
हम खून-खराबा नहीं चाहते- दिवाकर दंगल
उन्होंने आरोप लगाया कि नेपाल में हुए खून-खराबे की वजह देश के पुराने नेता हैं। दिवाकर दंगल ने कहा, 'अगर लोग खून-खराबा शुरू करेंगे, तो वे बच नहीं पाएंगे। हम खून-खराबा नहीं चाहते। हम संसद भंग करना चाहते हैं, संविधान रद्द नहीं करना चाहते।'

Trending Videos
#WATCH | Nepal: Sudan Gurung, one of the Gen-Z leaders, gets emotional and breaks down as he addresses the media in Kathmandu. pic.twitter.com/R0cozVReOy
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 11, 2025विज्ञापन
अब महिला के हाथों में हो नेपाल की कमान
प्रेस वार्ता में शामिल एक अन्य युवा नेता जुनल गदल ने कहा, 'हमें देश की संरक्षक के रूप में नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में चुनना चाहिए।'
यह भी पढ़ें - Who Is Kul Man Ghising: कौन हैं कुलमन घिसिंग? सुशीला कार्की की जगह जिनके नाम का रखा गया प्रस्ताव; अब आगे क्या?
ऑनलाइन सर्वेक्षण में सुशीला कार्की जेन-जी की पसंद
रिपोर्ट्स क्लब नेपाल में आयोजित इसी प्रेस वार्ता के दौरान एक अन्य आंदोलनकारी और युवा नेता अनिल बनिया ने कहा, 'हमने यह आंदोलन बुज़ुर्ग नेताओं से तंग आकर किया। हमने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आगजनी की और फिर बुनियादी ढांचों में तोड़फोड़ की गई। ऑनलाइन सर्वेक्षणों के जरिए जेन-जी नेताओं ने सुशीला कार्की को वोट दिया। हम संविधान बदलने की कोशिश नहीं कर रहे, बल्कि उसमें जरूरी बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं। छह महीने के अंदर हम चुनाव लड़ेंगे।'
'नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगेगा'
एक अन्य युवा नेता दिवाकर दंगल ने कहा, 'हम नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं। नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगेगा। हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के कुछ सदस्यों को गलतफहमी है कि वे घुसपैठ करके फूट डाल सकते हैं।'
#WATCH | Nepal: A brief chaos ensued at the press briefing of Gen-Z leaders in Kathmandu, as they addressed the media. pic.twitter.com/MG9q9BQKSA
— ANI (@ANI) September 11, 2025
यह भी पढ़ें - Nepal Gen Z Protest: नेपाल की जेल में झड़पों में तीन की मौत, तनाव के बीच 15000 से अधिक कैदी फरार; देखें फोटोज
हम खून-खराबा नहीं चाहते- दिवाकर दंगल
उन्होंने आरोप लगाया कि नेपाल में हुए खून-खराबे की वजह देश के पुराने नेता हैं। दिवाकर दंगल ने कहा, 'अगर लोग खून-खराबा शुरू करेंगे, तो वे बच नहीं पाएंगे। हम खून-खराबा नहीं चाहते। हम संसद भंग करना चाहते हैं, संविधान रद्द नहीं करना चाहते।'