सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'No mandate at all', Democrats protested against Trump in the joint session of Congress, thrown out of House

US: 'जनादेश ही नहीं', कांग्रेस के संयुक्त सत्र में डेमोक्रेट ने ट्रंप का किया विरोध, सदन से बाहर निकाला गया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Wed, 05 Mar 2025 09:37 AM IST
सार

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ट्रंप ने जैसे ही संबोधन शुरू किया तो डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन ने अपनी बेंत उठाई और ट्रंप की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपके पास कोई जनादेश ही नहीं है। इस पर सांसद को सदन से बाहर निकाला गया।

विज्ञापन
'No mandate at all', Democrats protested against Trump in the joint session of Congress, thrown out of House
संयुक्त संसद में विरोध जताते डेमाक्रेट सांसद अल ग्रीन। जवाब देते राष्ट्र्रपति ट्रंप। - फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन का डेमोक्रेटिक सांसद ने विरोध किया। डेमाक्रेटिक  सांसद माइक जॉनसन ने सत्र को संबोधित कर रहे डोनाल्ड ट्रंप को बीच में रोकते हुए विरोध किया। सांसद ने अपनी बेंत उठाकर कहा कि ट्रंप के पास जनादेश नहीं है। इस पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने सांसद को चेतावनी दी। इसके बाद जब सांसद नहीं माने तो उनको संबोधन में बाधा डालने पर सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया गया। इस पर सांसद को सदन से बाहर निकाला गया। संबोधन के दौरान अन्य डेमाक्रेट सांसदों ने भी ट्रंप विरोधी नारे लिखीं तख्तियां दिखाईं।

Trending Videos


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ट्रंप ने जैसे ही संबोधन शुरू किया तो डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन ने अपनी बेंत उठाई और ट्रंप की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपके पास कोई जनादेश ही नहीं है। इस पर सदन में रिपब्लिकन सांसद यूएसए यूएसए के नारे लगाने लगे। इसके बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने सांसद को चेतावनी दी। जॉनसन ने कहा कि सदस्य जानबूझकर शिष्टाचार का उल्लंघन कर रहे हैं। सदस्य अपनी सीट पर बैठ जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद फिर से टेक्सास से डेमोक्रेट सांसद ने फिर कहा कि ट्रंप के पास कोई जनादेश नहीं है। जब ग्रीन नहीं माने तो प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने सार्जेंट एट आर्म्स को आदेश दिया कि सांसद को सदन से बाहर निकालें। बाहर जाते समय सांसद ग्रीन ने कहा कि ट्रंप पर मेडिकेट में कटौती करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके अलावा संबोधन के दौरान अन्य डेमाक्रेट सांसदों ने भी झूठ और मस्क चुराता है, मेडिकेट बचाओ, पूर्व सैनिकों की रक्षा करो लिखीं तख्तियां दिखाईं। कुछ डेमोक्रेट सांसद प्रतिरोध शब्द लिखी शर्ट पहनकर आए थे। ट्रंप के विरोध में वह भी सदन छोड़कर चले गए। 



ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सांसदों को दिया जवाब
संबोधन के दौरान विरोध के देखते हुए ट्रंप ने डेमोक्रेट सांसदों को जवाब दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए मेरा पांचवां भाषण है। एक बार फिर मैं अपने सामने डेमोक्रेट्स को देख रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं उन्हें खुश करने या ताली बजाने के लिए कुछ भी नहीं कह सकता। मैं सबसे विनाशकारी बीमारी का इलाज खोज सकता हूं। एक ऐसी बीमारी जो पूरे राष्ट्र को मिटा देगी या इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के उत्तर की घोषणा कर सकती है या अपराध को अब तक के सबसे निचले स्तर पर रोक सकती है। ये लोग ताली नहीं बजाएंगे, खड़े नहीं होंगे और इन  उपलब्धियों के लिए जयकार नहीं करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed