{"_id":"650d4772d1242f7ff500e99b","slug":"nsa-jake-sullivan-says-india-is-not-russia-and-china-has-its-own-challenges-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिकी एनएसए सुलिवन बोले: भारत रूस नहीं है, चीन के पास अपनी चुनौतियां; हमारी प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिकी एनएसए सुलिवन बोले: भारत रूस नहीं है, चीन के पास अपनी चुनौतियां; हमारी प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Fri, 22 Sep 2023 01:21 PM IST
सार
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन का बयान सामने आया है, जिसमें उनसे जब पूछ गया कि आखिर क्यों अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारत और चीन को पास दिया जा रहा है और रूस को आर्थिक सहायता दी जा रही है?
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन का बयान सामने आया है, जिसमें उनसे जब पूछ गया कि आखिर क्यों अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारत और चीन को पास दिया जा रहा है और रूस को आर्थिक सहायता दी जा रही है? इसपर उन्होंने बताया कि हमने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरों से बचाने के लिए कई तरह की कार्रवाई की है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भारत रूस नहीं है, और चीन की अपनी चुनौतियां हैं, जिनसे हम अपने संदर्भ में निपटते हैं। इसलिए, निश्चित रूप से, हम एक-एक करके देशों के साथ कैसे निपटते हैं, जिसके चलते मतभेद होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका ने किया कनाडा का समर्थन
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिहं निज्जर की हत्या के मामले में अमेरिका ने एक बार फिर भारत पर लगाए आरोपों की जांच में कनाडा का समर्थन करने की बात कही है। अमेरिका की तरफ से कहा गया कि किसी भी देश को इस तरह की 'विशेष छूट' नहीं मिल सकती।
उन्होंने कहा कि इस तरह के काम के लिए किसी भी देश को विशेष छूट नहीं मिल सकती। हम इसके खिलाफ खड़े हैं और अपने बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा करेंगे। हम कनाडा के साथ भी लगातार परामर्श लेंगे क्योंकि वह कानूनी और राजनयिक प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं।