{"_id":"65ecfa4177b09d80cc03d8f7","slug":"number-of-indian-tourists-visiting-maldives-dropped-by-33-per-cent-in-march-after-diplomatic-row-2024-03-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maldives: मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या मार्च में 33 फीसदी घटी, पढ़ें रिपोर्ट","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Maldives: मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या मार्च में 33 फीसदी घटी, पढ़ें रिपोर्ट
माले, एजेंसी
Published by: गुलाम अहमद
Updated Sun, 10 Mar 2024 05:39 AM IST
सार
गत वर्ष मालदीव के चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के इंडिया आउट अभियान के बाद भी पर्यटकों की आवक में भारतीय दूसरे नंबर पर थे। इससे पहले मालदीव पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर थे। इस वर्ष मोदी के लक्षद्वीप घूमने पर मुइज्जू के मंत्रियों ने अनर्गल टिप्पणियों के जरिये जब भारत विरोधी जहर उगला तो मालदीव जाने वाले भारतीयों में तेज गिरावट आई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
पिछले वर्ष के मार्च महीने की तुलना में इस साल मालदीव घूमने जाने वाले भारतीयों की संख्या में 33 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। मालदीव के पर्यटन मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 में 4 मार्च तक 41,054 भारतीय पर्यटकों ने मालदीव भ्रमण किया।
Trending Videos
वहीं, इस वर्ष 2 मार्च तक भारतीय पर्यटकों की संख्या 27,224 दर्ज की गई। इस तरह पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी यानी 13,830 की कमी आई है। वजह साफ है कि भारत से संबंध खराब कर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मालदीव के लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गत वर्ष मालदीव के चुनाव में मुइज्जू के इंडिया आउट अभियान के बाद भी पर्यटकों की आवक में भारतीय दूसरे नंबर पर थे। इससे पहले मालदीव पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर थे। इस वर्ष मोदी के लक्षद्वीप घूमने पर मुइज्जू के मंत्रियों ने अनर्गल टिप्पणियों के जरिये जब भारत विरोधी जहर उगला तो मालदीव जाने वाले भारतीयों में तेज गिरावट आई।
पूर्व राष्ट्रपति ने भारत से मांगी माफी
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने उनके देश के मंत्रियों के भारत विरोधी प्रतिक्रिया पर खेद जताते हुए कहा, इससे मालदीव के पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है। मैं मालदीव के लोगों की तरफ से भारत से माफी मांगता हूं। एजेंसी