सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Operation Sindoor All party delegation tour in UAE and Japan pahalgam terror attack

All Party Delegation: 'आतंकवाद वैश्विक खतरा'; भारतीय सांसदों से मिलने के बाद UAE-जापान ने कहा- लड़ाई में एकजुट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी / टोक्यो Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 22 May 2025 11:41 PM IST
सार

यूएई और जापान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता व्यक्त की है। बता दें कि, भारत के सांसदों का एक दल यूएई और जापान पहुंचा है। जबकि द्रमुक की लोकसभा सदस्य के. कनिमोझी के नेतृत्व में एक तीसरा प्रतिनिधिमंडल रूस और चार यूरोपीय देशों के लिए रवाना हुआ, ताकि आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया जा सके।

विज्ञापन
Operation Sindoor All party delegation tour in UAE and Japan pahalgam terror attack
जापान और अबू धाबी के दौरे पर सर्वदलीय सांसदों का दल - फोटो : X @SanjayJhaBihar / @IndembAbuDhabi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने पाकिस्तान की तरफ से पोषित एवं प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी वैश्विक संपर्क कवायद शुरू की है और पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आत्मरक्षा के अधिकार पर पक्ष रखने के लिए बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल जापान और संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, रक्षा समिति के अध्यक्ष अली अल नूमी और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत की, जबकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संजय झा के नेतृत्व में सांसदों के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और अन्य नेताओं के साथ बातचीत की।
Trending Videos


'किसी भी रूप में उचित नहीं आतंकवाद'
जापान में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से जारी एक बयान में इवाया के हवाले से कहा गया कि उन्होंने संजय झा के नेतृत्व वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को बताया कि आतंकवाद को किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और विश्व के साथ एकजुटता व्यक्त की। इसमें कहा गया है कि इवाया ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में हुई लोगों की मौत पर संवेदना और घायलों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। जापानी नेताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर जापान में भारतीय दूतावास की तरफ से 'एक्स' पर की गई एक पोस्ट को साझा करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, 'टीम इंडिया को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के हमारे संदेश को दुनिया तक ले जाते हुए देखना बहुत अच्छा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Defence: 'भावी खतरों की प्रकृति को लेकर बढ़ रही अनिश्चितता', सीडीएस चौहान ने अपनी नई किताब में क्या-क्या लिखा

मंत्रियों के साथ-साथ संगठनों से मिला प्रतिनिधिमंडल
संयुक्त अरब अमीरात और जापान में दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने मंत्रियों, महत्वपूर्ण लोगों और कई संगठनों के लोगों से मुलाकात की। यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं। श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ एक लाभदायक बैठक की। हर तरह आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।' उसने कहा, 'उन्होंने भारत और यूएई के सद्भाव और सहिष्णुता के मूल्यों को रेखांकित किया।' दूतावास ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मामलों, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष डॉ. अली अलनुआइमी से भी मुलाकात की और 'उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के लिए भारत-यूएई के साझा संकल्प को रेखांकित किया।'



यूएई आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ- शिंदे
इससे पहले श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में यूएई फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य अहमद मीर खूरी और नेशनल मीडिया ऑफिस के महानिदेशक जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी से मुलाकात की। श्रीकांत शिंदे ने कहा, 'संयुक्त अरब अमीरात नेतृत्व की ओर से संदेश बहुत स्पष्ट है। वे इस आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ हैं। किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।' श्रीकांत शिंदे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने गर्व के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की निर्णायक सफलता को साझा किया और पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले मौजूदा आतंकवादी खतरों को रेखांकित किया।'

यह भी पढ़ें - All Party Delegation: 'आतंकवाद के खिलाफ यूएई भारत के साथ खड़ा', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने की तारीफ

श्रीकांत शिंदे के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में मनन कुमार मिश्रा (भाजपा), सस्मित पात्रा (बीजद), ई टी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल), एसएस अहलूवालिया (भाजपा), अतुल गर्ग (भाजपा), बांसुरी स्वराज (भाजपा), पूर्व राजनयिक सुजान आर चिनॉय और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल हैं। संजय झा के नेतृत्व में जापान गए प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, माकपा के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

सर्वदलीय संसदीय दल ने जापानी विदेश मंत्री से की मुलाकात
जापान में भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर कहा, 'सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की। हर प्रकार के आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ प्रतिबद्धता को पुन: दोहराया गया। विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में जापान के समर्थन को दोहराया और भारतीय पक्ष की तरफ सेदिखाए गए संयम की सराहना की। उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों सजा दिए जाने का आह्वान किया।'

दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और जापान इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में शीर्ष जापानी वैचारिक संगठनों से भी चर्चा की और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख से अवगत कराया। सदस्यों ने जापान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रतिनिधि सभा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंदो से भी मुलाकात की। एंदो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में जापान की ओर से एकजुटता व्यक्त की।

टोक्यो में भारतीय सांसदों ने गांधी जी को किया नमन
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने टोक्यो के इदोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। संजय झा ने जापानी नेताओं को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पहलगाम हमले का सटीक, लक्षित, आनुपातिक और गैर-बढ़ावा देने वाले तरीके से जवाब दिया। संजय झा ने कहा, 'भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है और वह आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के बीच कोई अंतर नहीं करता है।' 



संजय झा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान का समर्थन मांगा और इस संदर्भ में 25 अप्रैल, 2025 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रेस वक्तव्य को प्रभावी बनाने का आह्वान किया, जिसमें आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। दूतावास ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख जापानी थिंक टैंकों के साथ भी बातचीत की और उन्हें आतंकवाद पर भारत की शून्य सहनशीलता नीति के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें - MEA: 'आतंकवाद की बुराई भेदभाव नहीं करती, सबको प्रभावित करती है', जापान में बोले विदेश सचिव विक्रम मिस्री

पहलगाम आतंकी हमला और भारत की कार्रवाई
पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए भारत 33 देशों की राजधानियों में सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की इन करतूतों का माकूल जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed