सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Overweight cancer patients have more effect of medicine : Research

मोटापे के शिकार कैंसर के मरीजों पर होता है दवा का ज्यादा असर : रिसर्च

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: गौरव पाण्डेय Updated Sat, 28 Dec 2019 03:23 AM IST
विज्ञापन
Overweight cancer patients have more effect of medicine : Research
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

अब तक शोधों में बताया गया है कि मोटापा कई अन्य बीमारियों के साथ कैंसर का भी कारण हो सकता है, लेकिन एक नए शोध के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कैंसर के वैसे मरीज जो मोटापे के शिकार हैं, पर कैंसर की दवा का ज्यादा असर होता है। यानी मोटे लोगों के लिए कैंसर से निजात पाना आसान हो सकता है।

loader
Trending Videos


ऑस्ट्रेलिया की फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने फेफड़े के कैंसर से पीड़ित 1434 मरीजों के अध्ययन के बाद बताया है कि मोटापा वास्तव में इस बीमारी के इलाज में मददगार हो सकता है। शोध के दौरान मरीजों को एक खास दवा दी गई थी जो ट्यूमर को खत्म करती है। इसका उपयोग केवल फेफड़े के कैंसर के इलाज के लिए होता है। दवा का उन मरीजों पर ज्यादा असर हुआ जो मोटे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


शोध का हिस्सा रहे लोगों में 49 फीसदी का वजन सामान्य था, 34 फीसदी का वजन ज्यादा था जबकि 7 फीसदी मोटापे का शिकार थे। अध्ययन में पता चला कि 25 या इससे ज्यादा बीएमआई (ज्यादा वजन) वाले मरीजों के दवा देने के बाद जीवित रहने की संभावना 32 फीसदी तक ज्यादा थी। हालांकि, जब उन्हें एक दूसरी दवा दी गई, जिसका इस्तेमाल फेफड़े सहित अन्य तरह के कैंसर के इलाज में भी किया जाता है, तो नतीजे ऐसे नहीं थे।

शोध के नतीजे जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित किए गए हैं। शोध करने वाली टींम के प्रमुख डॉ. गणेशन किचेनाडासे ने बताया कि शोध के नतीजे बेहद रोचक हैं। वे इसके बाद अन्य तरह के कैंसर और उनकी दवाओं के साथ भी इस तरह के परीक्षण के पक्ष में हैं ताकि मोटापे और कैंसर के बीच सही संबंध का पता चल सके। 

वे यह भी कहते हैं कि ये नतीजे अंतिम नहीं हैं। गणेशन बीएमआई को मोटापे का पैमाना मानने पर भी सवाल उठाते हैं। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में हर साल करीब 28 लाख लोग मोटापे के चलते अपनी जान गंवाते हैं। शोधों में भी बताया गया है कि मोटापा कैंसर, टाइप 2 डायबिटिज और दिल की बीमारियों का कारण हो सकता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed