{"_id":"67d4656cc27b41ac65034209","slug":"pak-army-says-18-of-26-hostages-killed-in-balochistan-train-attack-were-soldiers-news-in-hindi-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान में ट्रेन पर आतंकवादी हमले को लेकर सेना का दावा, मारे गए 26 बंधकों में शामिल थे 18 सैनिक","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पाकिस्तान में ट्रेन पर आतंकवादी हमले को लेकर सेना का दावा, मारे गए 26 बंधकों में शामिल थे 18 सैनिक
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 14 Mar 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में ट्रेन पर हुए हमले को लेकर जानकारी साझा की है। इस मामले में पाकिस्तान सेना बताया कि, इस हमले में मारे गए 26 लोगों में 18 सैनिक शामिल थे। वहीं इस हमले के तार अफगानिस्तान से जुड़े हैं।

पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विस्तार
पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को बताया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकियों की तरफ से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए हमले में मारे गए 26 बंधकों में 18 सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान थे। वहीं ट्रेन पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि इस हमले के तार अफगानिस्तान से जुड़े हैं। उनका दावा है कि अफगान आतंकियों को टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) से समर्थन मिल रहा है और उन्हें अमेरिका की तरफ से छोड़े गए हथियार भी मिल रहे हैं। आतंकियों के अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में होने की भी जानकारी दी गई।
कैसे हुआ हमला?
12 मार्च, मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलान इलाके में आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया। इस दौरान ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री थे, जिनमें से कई को बंधक बना लिया गया। ट्रेन रोकने के लिए आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के चार जवानों की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान बम धमाका, मौलवी समेत चार घायल; CCTV से पहचाने गए हमलावर
सेना का ऑपरेशन: 36 घंटे में सभी 33 आतंकी ढेर
इसके बाद 13 मार्च, बुधवार को पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों ने इसके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें 300 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया, इनमें 37 यात्री घायल थे। वहीं 26 बंधकों को आतंकियों ने मार दिया, जिनमें से 18 सैनिक और अर्धसैनिक बल के जवान, तीन सरकारी कर्मचारी और पांच आम नागरिक थे। इस दौरान सेना ने 33 आतंकियों को मार गिराया।
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप
इस मामले में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का एक वीडियो दिखाया और दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी बलूचिस्तान में आतंकियों को समर्थन दे रही है। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी असफलताओं का दोष दूसरों पर मढ़ रहा है और पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कहां है।
यह भी पढ़ें - PIA: पीआईए की फिर किरकिरी; कराची में टेकऑफ के समय विमान का एक पहिया निकलकर गिरा, बिना इसके ही लाहौर में लैंड
सेना ने 2024-25 में 1250 आतंकियों को मारने का किया दावा
वहीं पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 2024 में 59775 आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन किए गए। जबकि 2025 में अब तक 11654 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इन ऑपरेशनों में कुल 1250 आतंकियों को मारा गया और 563 सैनिक शहीद हुए हैं।
बलूचिस्तान में सुधार की जरूरत- सीएम बुगटी
इधर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलूच आतंकवादी और टीटीपी एक साथ मिलकर पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से मिली मदद पर भी आभार जताया।
विज्ञापन

Trending Videos
कैसे हुआ हमला?
12 मार्च, मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलान इलाके में आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया। इस दौरान ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री थे, जिनमें से कई को बंधक बना लिया गया। ट्रेन रोकने के लिए आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के चार जवानों की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान बम धमाका, मौलवी समेत चार घायल; CCTV से पहचाने गए हमलावर
सेना का ऑपरेशन: 36 घंटे में सभी 33 आतंकी ढेर
इसके बाद 13 मार्च, बुधवार को पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों ने इसके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें 300 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया, इनमें 37 यात्री घायल थे। वहीं 26 बंधकों को आतंकियों ने मार दिया, जिनमें से 18 सैनिक और अर्धसैनिक बल के जवान, तीन सरकारी कर्मचारी और पांच आम नागरिक थे। इस दौरान सेना ने 33 आतंकियों को मार गिराया।
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप
इस मामले में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का एक वीडियो दिखाया और दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी बलूचिस्तान में आतंकियों को समर्थन दे रही है। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी असफलताओं का दोष दूसरों पर मढ़ रहा है और पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कहां है।
यह भी पढ़ें - PIA: पीआईए की फिर किरकिरी; कराची में टेकऑफ के समय विमान का एक पहिया निकलकर गिरा, बिना इसके ही लाहौर में लैंड
सेना ने 2024-25 में 1250 आतंकियों को मारने का किया दावा
वहीं पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 2024 में 59775 आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन किए गए। जबकि 2025 में अब तक 11654 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इन ऑपरेशनों में कुल 1250 आतंकियों को मारा गया और 563 सैनिक शहीद हुए हैं।
बलूचिस्तान में सुधार की जरूरत- सीएम बुगटी
इधर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलूच आतंकवादी और टीटीपी एक साथ मिलकर पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से मिली मदद पर भी आभार जताया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन