{"_id":"6935a0109768b12cd90444bf","slug":"pakistan-criticises-indian-external-affairs-minister-s-jaishakar-s-remarks-against-its-military-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"PAK की बौखलाहट: विदेश मंत्री जयशंकर के आईना दिखाने पर तिलमिलाया पड़ोसी, कहा- हमारी सेना देश की सुरक्षा का आधार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
PAK की बौखलाहट: विदेश मंत्री जयशंकर के आईना दिखाने पर तिलमिलाया पड़ोसी, कहा- हमारी सेना देश की सुरक्षा का आधार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 07 Dec 2025 09:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान ने रविवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की सेना और उसकी भूमिका पर टिप्पणी की थी। डॉ. जयशंकर ने कहा था कि भारत की ज्यादातर परेशानियों की जड़ पाकिस्तान की सेना है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे आतंकवाद में अच्छे और बुरे आतंकवादी की सोच होती है, वैसा ही फर्क पाकिस्तान की सैन्य नेतृत्व में भी दिखता है।
डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेबाक बयान ने पाकिस्तान की राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व में खलबली मचा दी है। डॉ. जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा था कि भारत की अधिकतर सुरक्षा चुनौतियां पाकिस्तान की सेना और उसके आतंकवाद समर्थक ढांचे से जुड़ी हैं। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पड़ोसी देश की सेना न सिर्फ राजनीतिक ढांचा नियंत्रित करती है, बल्कि कई आतंकी समूहों को सहारा देने का रिकॉर्ड भी रखती है।
यह भी पढ़ें - Pakistan: पीटीआई ने की सेना की टिप्पणियों की निंदा, कहा- इमरान खान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं..
'वास्तविक समस्या पाकिस्तान की सेना और उसकी नीतियां'
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'जैसे पाकिस्तान में अच्छे और बुरे आतंकवादी की थ्योरी है, वैसे ही शायद वहां अच्छे और कथित खराब सैन्य नेतृत्व की भी श्रेणी बन चुकी है।' उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को इशारों में जवाब देने के रूप में देखी गई।
बौखलाए पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री जयशंकर के इन बयानों पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई और आधिकारिक बयान जारी किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने प्रतिक्रिया में कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और उसकी सेना राष्ट्रीय सुरक्षा का स्तंभ है। उन्होंने भारत के बयान को उकसाने वाला, बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना बताया।
भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या वाले आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था।
भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल
'ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिनों तक पाकिस्तान की तरफ से भारत और सीमावर्ती गांवों में ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की गई। जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली और वायुसेना की तरफ से नाकाम कर दिया गया। इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के नौ एयरबेस और अहम सुरक्षा ठिकानों पर जोरदार बमबारी करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस कड़ी में 10 मई को पाकिस्तान की तरफ से सैन्य कार्रवाई रोकने गुहार लगाई गई, फिर दोनों सेनाओं के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम लागू किया गया।
यह भी पढ़ें - Japan: चीनी सैन्य विमान ने जापानी विमानों पर दो बार लॉक किया रडार, जापान ने दर्ज कराया कड़ा विरोध; तनाव बढ़ा
भारत की स्पष्ट रणनीति: आतंक पर जीरो टॉलरेंस
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के मुताबिक, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कम से कम दर्जनभर सैन्य विमान, जिनमें अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान भी शामिल थे, नष्ट या क्षतिग्रस्त हुए। बता दें कि भारत लगातार यह कहता आया है कि पाकिस्तान की समस्या उसकी राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि वह सैन्य तंत्र है जो सीमापार आतंकवाद को रणनीतिक औजार बनाकर इस्तेमाल करता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Pakistan: पीटीआई ने की सेना की टिप्पणियों की निंदा, कहा- इमरान खान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं..
विज्ञापन
विज्ञापन
'वास्तविक समस्या पाकिस्तान की सेना और उसकी नीतियां'
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'जैसे पाकिस्तान में अच्छे और बुरे आतंकवादी की थ्योरी है, वैसे ही शायद वहां अच्छे और कथित खराब सैन्य नेतृत्व की भी श्रेणी बन चुकी है।' उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को इशारों में जवाब देने के रूप में देखी गई।
बौखलाए पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री जयशंकर के इन बयानों पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई और आधिकारिक बयान जारी किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने प्रतिक्रिया में कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और उसकी सेना राष्ट्रीय सुरक्षा का स्तंभ है। उन्होंने भारत के बयान को उकसाने वाला, बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना बताया।
भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या वाले आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था।
भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल
'ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिनों तक पाकिस्तान की तरफ से भारत और सीमावर्ती गांवों में ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की गई। जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली और वायुसेना की तरफ से नाकाम कर दिया गया। इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के नौ एयरबेस और अहम सुरक्षा ठिकानों पर जोरदार बमबारी करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस कड़ी में 10 मई को पाकिस्तान की तरफ से सैन्य कार्रवाई रोकने गुहार लगाई गई, फिर दोनों सेनाओं के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम लागू किया गया।
यह भी पढ़ें - Japan: चीनी सैन्य विमान ने जापानी विमानों पर दो बार लॉक किया रडार, जापान ने दर्ज कराया कड़ा विरोध; तनाव बढ़ा
भारत की स्पष्ट रणनीति: आतंक पर जीरो टॉलरेंस
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के मुताबिक, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कम से कम दर्जनभर सैन्य विमान, जिनमें अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान भी शामिल थे, नष्ट या क्षतिग्रस्त हुए। बता दें कि भारत लगातार यह कहता आया है कि पाकिस्तान की समस्या उसकी राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि वह सैन्य तंत्र है जो सीमापार आतंकवाद को रणनीतिक औजार बनाकर इस्तेमाल करता है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन