सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan Defence Minister Khawaja Asif refutes claims of Imran Khan being shifted from jail to his residence

Pakistan Politics: 'इमरान खान को जेल से घर भेजने के दावे बेबुनियाद'; रक्षा मंत्री ने कहा- ऐसी कोई योजना नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 11 Jan 2025 11:27 PM IST
सार

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से घर भेजने या नजरबंद करने के दावों का पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खंडन किया। उन्होंने इन दावों पर बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इमरान खान की रिहाई या नजरबंदी का फैसला अदालतें ही करेंगी और यह खबरें पूरी तरह से गलत हैं

विज्ञापन
Pakistan Defence Minister Khawaja Asif refutes claims of Imran Khan being shifted from jail to his residence
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके घर में भेजने या नजरबंद करने के दावों पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को उन्होंने इन दावों और प्रस्ताव का पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है और न ही इमरान खान की रिहाई के लिए कोई दबाव है।
Trending Videos


बता दें कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का ये बयान हाल ही में इमरान खान की बहन अलीमा खान के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इमरान खान को अदियाला जेल से बनिगाला स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ख्वाजा आसिफ की प्रतिक्रिया 
मामले में आसिफ ने कहा कि इमरान खान की रिहाई या नजरबंदी का फैसला अदालतें ही करेंगी।और यह खबरें पूरी तरह से गलत हैं कि इमरान खान को नजरबंद करने का प्रस्ताव दिया गया है । साथ ही उन्होंने पीटीआई पर आरोप लगाया कि वे राजनीतिक फायदा लेने के लिए झूठी बातें फैला रहे हैं। आसिफ ने कहा कि इमरान खान का भविष्य सरकार नहीं बल्कि अदालतें तय करेंगी। मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं। 

एक नजर पूरे मामले में पर
गौरतलब है कि इमरान खान को 2023 के मध्य से रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है, जहां उनके खिलाफ कुछ मामलों में सजा दी गई है और कुछ में मुकदमा चल रहा है। हालांकि, इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी हिरासत खत्म करने को लेकर खबरें बढ़ गई हैं। मामले में सरकार और पीटीआई के बीच अभी भी बातचीत नहीं हो पाई है क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सहमति पूरी न करने का आरोप लगा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed