{"_id":"696e868b0cde1dd2ee06f1b8","slug":"pakistan-earthquake-pok-earthquake-struck-damaging-dozens-houses-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Earthquake Pakistan: पीओके में भूकंप से दहशत, एक की मौत; दर्जनों घरों को नुकसान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Earthquake Pakistan: पीओके में भूकंप से दहशत, एक की मौत; दर्जनों घरों को नुकसान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,पेशावर
Published by: लव गौर
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:01 AM IST
विज्ञापन
सार
Earthquake Pakistan: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे लोगों में दशहत फैल गई। भूकंप से दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है।
earthquake भूकंप
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सोमवार (19 जनवरी) को भूकंप की दहशत से अफरा-तफरी मच गई। 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और मिट्टी-ईंट के दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है।
भूकंप से हुंजा घाटी में नुकसान
अधिकारियों के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान की क्षेत्रीय सरकार ने भूकंप के झटकों से मुख्य रूप से हुंजा घाटी में नुकसान होना बताया है। एक बयान में बताया कि उत्तर-पश्चिम के कई जिलों में भी भकूंप के झटके महसूस किए गए, जिससे हुंजा और आस-पास के कस्बों में भूस्खलन हुआ और कई सड़कें बंद हो गईं।
हताहतों और नुकसान की अधिक जानकारी नहीं
अधिकारियों के अनुसार बचाव दल अभी भी हताहतों और नुकसान के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में था।
ये भी पढ़ें: सोनीपत में भूकंप: सुबह 8.44 बजे महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता; उत्तर दिल्ली में केंद्र
गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया में सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह कई प्रमुख फॉल्ट (अर्थ प्लेटों के जोड़) से घिरा हुआ है। इसी कारण पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते रहते हैं,जो कभी-कभी विनाशकारी भी साबित होते हैं।
दिल्ली में आए भूकंप के झटके
सोमवार की सुबह दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर हुई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। भूकंप का केद्र उत्तरी दिल्ली में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, हरियाणा के सोनीपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से किसी तरह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Trending Videos
भूकंप से हुंजा घाटी में नुकसान
अधिकारियों के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान की क्षेत्रीय सरकार ने भूकंप के झटकों से मुख्य रूप से हुंजा घाटी में नुकसान होना बताया है। एक बयान में बताया कि उत्तर-पश्चिम के कई जिलों में भी भकूंप के झटके महसूस किए गए, जिससे हुंजा और आस-पास के कस्बों में भूस्खलन हुआ और कई सड़कें बंद हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हताहतों और नुकसान की अधिक जानकारी नहीं
अधिकारियों के अनुसार बचाव दल अभी भी हताहतों और नुकसान के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में था।
ये भी पढ़ें: सोनीपत में भूकंप: सुबह 8.44 बजे महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता; उत्तर दिल्ली में केंद्र
गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया में सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह कई प्रमुख फॉल्ट (अर्थ प्लेटों के जोड़) से घिरा हुआ है। इसी कारण पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते रहते हैं,जो कभी-कभी विनाशकारी भी साबित होते हैं।
दिल्ली में आए भूकंप के झटके
सोमवार की सुबह दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर हुई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। भूकंप का केद्र उत्तरी दिल्ली में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, हरियाणा के सोनीपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से किसी तरह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।