{"_id":"67a90ba04a50f5304600645d","slug":"pakistan-many-terrorists-killed-in-khyber-pakhtunkhwa-ttp-murders-policemen-in-bannu-dist-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सात आतंकी ढेर; TTP आतंकियों ने बन्नू जिले में दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सात आतंकी ढेर; TTP आतंकियों ने बन्नू जिले में दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेशावर
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 10 Feb 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
सार
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादियों को मार गिराया। दूसरी तरफ, टीटीपी के आतंकवादियों ने बन्नू जिले में दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पाकिस्तान पुलिस फोर्स (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विस्तार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों अभियानों के दौरान पांच आतंकवादी घायल भी हुए हैं। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को इसके बारे में जानकारी दी। दूसरी तरफ, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने रविवार को दो पुलिस अधिकारियों का अपहरण करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
विज्ञापन

Trending Videos
डेरा इस्माइल खान में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया
आईएसपीआर के अनुसार, 8-9 फरवरी की रात को सुरक्षा बलों ने डेरा इस्माइल खान जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया और तीन आतंकवादी मार गिराए, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीर अली इलाके में चले अभियान में चार आतंकी मारे गए
इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में एक और अभियान चलाया। आईएसपीआर के अनुसार, आग के बाद हुई गोलीबारी में, सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि तीन घायल हो गए।
आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी
आईएसपीआर ने कहा कि अन्य आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी है। मीडिया शाखा ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।
पीएम शरीफ ने सुरक्षा बलों की तारीफ की
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरा देश सुरक्षा बलों को सलाम करता है। पीएम शरीफ ने कहा कि हम देश से आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
जनवरी 2025 में 74 आतंकी हमलों में 91 लोगों की हुई मौत
यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ निरंतर प्रयास का हिस्सा है, क्योंकि 2021 में तालिबान के लौटने के बाद से पाकिस्तान में हिंसक हमले बढ़े हैं, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में। जनवरी 2025 में आतंकी हमलों में 42 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसमें 74 हमले दर्ज हुए और 91 लोगों की मौत हुई।
आतंकवादियों ने गोलीबारी का वीडियो भी बनाया
दूसरी तरफ, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने दो पुलिस अधिकारियों का अपहरण करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने बन्नू जिले के गुरबाज बाका खेल इलाके में एक खुले मैदान में पुलिसकर्मियों की क्रूर गोलीबारी का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बताया कि दोनों अधिकारियों को बाका खेल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बाका खेल मंडी से अगवा किया गया था।