{"_id":"67d365f046f3dc3a1e06b4a4","slug":"pakistani-army-says-zaffar-express-hostage-crisis-over-bla-claims-many-people-still-in-our-custody-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaffar Express Train: बीएलए का दावा-अब भी कई लोग हमारे कब्जे में, पाकिस्तानी सेना ने कहा- खत्म हुआ बंधक संकट","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Jaffar Express Train: बीएलए का दावा-अब भी कई लोग हमारे कब्जे में, पाकिस्तानी सेना ने कहा- खत्म हुआ बंधक संकट
एजेंसी, कराची/इस्लामाबाद
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 14 Mar 2025 04:40 AM IST
सार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान पहुंचे और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ डिप्टी पीएम मुहम्मद इशाक डार, सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, योजना-विकास मंत्री अहसान इकबाल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री मीर खालिद मगसी व अन्य अधिकारी भी थे।
विज्ञापन
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आजादी की मांग कर रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने ट्रेन बंधक संकट खत्म होने का दावा किया है जबकि घटना को अंजाम देने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का दावा है कि अब भी कई लोग उसके कब्जे में हैं।
Trending Videos
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान पहुंचे और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ डिप्टी पीएम मुहम्मद इशाक डार, सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, योजना-विकास मंत्री अहसान इकबाल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री मीर खालिद मगसी व अन्य अधिकारी भी थे। पीएम शरीफ का दौरा सेना की ओर से संकट खत्म होने के एक दिन बाद हुआ है। बीएलए के लड़ाकों ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी कर 200 से अधिक यात्रियों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के जवानों को बंधक बना लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: BLA Train Attack: पाकिस्तान में बंधक ट्रेन यात्री छुड़ाए गए, सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर; सेना बोली- ऑपरेशन खत्म
पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, आतंक के लिए भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तान ने एक बार फिर जहर उगलते हुए कहा कि भारत अपने पड़ोसियों को अस्थिर करने में जुटा है और पूरी दुनिया में लोगों को मरवा रहा है। दुर्भाग्य से हमारे क्षेत्र में कई ताकतें शांति नहीं चाहतीं। बलूचिस्तान में ताजा आतंकी हमला भी विदेश में बैठे आकाओं ने करवाया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, आतंकवादी लगातार अफगानिस्तान स्थित साजिशकर्ताओं के संपर्क में थे।
ये भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बंधक बनाए गए ट्रेन यात्री छुड़ाए गए; सभी बलूच लड़ाके मार गिराने का दावा
पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तार सरकार से मांग करता रहा है कि अपनी जमीन का इस्तेमाल बीएलए जैसे समूहों को न करने दे। हमने इस घटना के बाद भी अफगानिस्तान से मांग की है कि इसके योजनाकारों, धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। इसपर एक पत्रकार ने सवाल किया कि अतीत में पाकिस्तान सरकार हमेशा आतंकी घटनाओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराती थी।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन