सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistani clerics delegation to visit Afghanistan for dialogue over cross border hostility

Pak-Afghan: अफगान दौरा करेगा पाकिस्तानी मौलवियों का प्रतिनिधिमंडल, सीमा पार गोलीबारी पर होगी बात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 18 Dec 2022 08:04 PM IST
सार

चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कंधार और काबुल में अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और तालिबान के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेगा। प्रतिनिधिमंडल के जाने से पहले पाक-अफगान सीमा पर सुरक्षा बलों की फ्लैग मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है।

विज्ञापन
Pakistani clerics delegation to visit Afghanistan for dialogue over cross border hostility
पाक-अफगान सीमा पर चमन कस्बे में फायरिंग - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तानी मौलवियों का एक प्रतिनिधिमंडल अफगान अधिकारियों से बातचीत के लिए इस सप्ताह अफगानिस्तान का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल दक्षिण-पश्चिम चमन क्षेत्र में सीमा पार शत्रुता को खत्म करने पर बातचीत करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

Trending Videos


देश के एक प्रमुख अखबार ने चमन जिला प्रशासन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कंधार और काबुल में अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और तालिबान के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के जाने से पहले पाक-अफगान सीमा पर सुरक्षा बलों की फ्लैग मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

चमन सीमा पर हुई थी दोनों ओर से फायरिंग
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चमन शहर के पास सीमा पार से गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 11 अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना थी। पाकिस्तान ने सीमा पार से फायरिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए अफगान उप प्रभारी को तलब किया।  इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबानी शासकों के बीच तनाव बढ़ गया है। 

काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर भी हुआ था हमला
इसी तरह का हमला 10 दिसंबर को भी किया गया था जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। इस महीने की शुरुआत में काबुल में पाकिस्तान के दूतावास पर फायरिंग की गई थी। बाद में इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले का दावा किया था। पाकिस्तानी अधिकारियों ने उस समय घटना को अपने दूत पर हमला बताया था। इस्लामाबाद ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के शासक उन आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं, जो उसकी धरती पर घातक हमले करते हैं। 

बलूचिस्तान को कंधार से जोड़ता है चमन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। चमन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए एक व्यस्त सीमावर्ती व्यापारिक क्षेत्र है। यह क्षेत्र दोनों पक्षों के सीमा बलों के बीच संघर्ष के लिए एक फ्लैशप्वाइंट भी रहा है। चमन को फ्रेंडशिप गेट के रूप में भी जाना जाता है। चमन बलूचिस्तान प्रांत को सीमा पार अफगानिस्तान के कंधार से जोड़ता है। इसे पिछले महीने तब बंद कर दिया गया था जब एक हथियारबंद अफगान ने सीमा पार कर पाकिस्तान आया और सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं थी, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। 

इस्लामाबाद ने काबुल के विरोध के बाजवूद सीमा पर बाड़ लगाने का करीब नब्बे फीसदी काम पूरा कर लिया है। यह ऐतिहासिक रूप से दो पड़ोसियों के बीच एक विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed