सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Palestine IDF evacuated Gaza hospital before UN meeting; Italy stop consignment of explosives going to Israel

Palestine: UN की बैठक से पहले IDF ने खाली कराया गाजा अस्पताल; इटली ने रोकी इस्राइल जा रही विस्फोटकों की खेप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, येरूशलम Published by: बशु जैन Updated Mon, 22 Sep 2025 04:03 PM IST
सार

दो साल से युद्ध से जूझ रहा गाजा इस्राइली हमलों के चलते खंडहर में तब्दील हो चुका है। फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि इस्राइली सेना ने सोमवार को जॉर्डन अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया। वहीं इटली के यूनियनों ने गाजा के लोगों के प्रति समर्थन जताया है। 

विज्ञापन
Palestine IDF evacuated Gaza hospital before UN meeting; Italy stop consignment of explosives going to Israel
गाजा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फलस्तीन को देश की मान्यता देने के लिए होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले इस्राइल ने बड़ी कार्रवाई की। इस्राइली सेना ने गाजा सिटी अस्पताल को खाली कराया है। वहीं इटली के यूनियनों ने गाजा के लोगों के प्रति समर्थन दिखाते हुए 24 घंटे की हड़ताल का एलान किया है। इसके चलते इटली से इस्राइल जा रही विस्फोटकों की खेप को रोक दिया गया। 
Trending Videos


दो साल से युद्ध से जूझ रहा गाजा इस्राइली हमलों के चलते खंडहर में तब्दील हो चुका है। साथ ही अकाल से जूझ रहा है। फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि इस्राइली सेना ने सोमवार को जॉर्डन अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले सेना ने गाजा शहर में सभी फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर, मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी की ओर जाने का आदेश दिया। उसने सहायताकर्मियों को निजी संदेशों में बताया कि अस्पतालों को छोड़कर सभी मानवीय सहायता केंद्रों को खाली कर दिया जाना चाहिए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बुश ने बताया कि अस्पताल में कम से कम 300 मरीज हैं। साथ ही चिकित्सा कर्मचारी और मरीजों के परिवार के सदस्य भी हैं।

पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर पर फलस्तीनी और इस्राइली झंडे लगे 
फ्रांस द्वारा फलस्तीनी देश को मान्यता दिए जाने से पहले रविवार शाम को एफिल टॉवर पर एक विशाल स्क्रीन पर दो झंडे और एक जैतून की शाखा के साथ एक कबूतर को छोड़ा गया। शहर की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने कहा कि इसका उद्देश्य फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पहल के प्रति पेरिस का समर्थन दर्शाना था। जिसे संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में औपचारिक रूप दिया जाएगा। हिडाल्गो ने लिखा कि पेरिस शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इसके लिए पहले से कहीं अधिक दो-राज्य समाधान की आवश्यकता है और सभी फलस्तीनी और इस्राइली नागरिक पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

इटली यूनियनों ने गाजा के लोगों का किया समर्थन
इटली की यूनियनों ने गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। देश भर में हुए धरना-प्रदर्शनों के साथ-साथ हड़ताल से सार्वजनिक परिवहन, रेलगाड़ियां, स्कूल और बंदरगाह प्रभावित होंगे। यूनियनों ने गाजा के लोगों द्वारा झेली जा रही हिंसा के प्रति इटली और यूरोपीय संघ सरकारों की निष्क्रियता की निंदा की है।

इटली ने इस्राइल को विस्फोटकों की खेप रोकी
एक इतालवी मेयर ने कहा कि स्थानीय प्रशासकों के पत्र के बाद रवेना बंदरगाह ने इस्राइल को विस्फोटक ले जाने वाले दो कंटेनरों को रोक दिया। रवेना के मेयर और वामपंथी राजनेता एलेसांद्रो बाराटोनी ने कहा कि बंदरगाह अधिकारियों ने उनके और क्षेत्रीय गवर्नर के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। विस्फोटक इस्राइली बंदरगाह हाइफा की ओर जा रहे थे। बाराटोनी ने सरकार से कहा कि इटली से इस्राइल को हथियारों की आपूर्ति न की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed